ETV Bharat / state

धौलपुर : राजाखेड़ा थाने के मालखाने में लगी आग...लगभग 90 मोटरसाइकिलें जलकर हुई खाक - Police station caught fire

आग लगने की सूचना जैसे ही कस्बे के लोगों को लगी तो थाना परिसर में भीड़ लग गई. पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मालखाने में लगभग 500 वाहन हैं जिनमें से करीब 90 मोटरसाइकिलें जलकर पूरी तरह खाक हो गई. आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है.

Rajkheda Police Station Fire, Dhaulpur Rajkheda Police Station Fire, 90 motorcycles burned in the fire
धौलपुर के राजाखेड़ा थाना के मालखाना में आग, 90 मोटरसाइकिल जली
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:11 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के थाना परिसर के जब्त वाहन मालखाना परिसर में बुधवार शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने से करीब 90 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गई.

धौलपुर के राजाखेड़ा थाना के मालखाना में आग, 90 मोटरसाइकिल जली

आग लगने की सूचना जैसे ही कस्बे के लोगों में फैली तो थाना परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा थाना परिसर के पीछे जब्त शुदा वाहन माल खाना परिसर में करीब 400 से 500 मोटरसाइकिलें और अन्य वाहन खड़े हुए हैं. जिसमें बुधवार शाम अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई.

Rajkheda Police Station Fire, Dhaulpur Rajkheda Police Station Fire, 90 motorcycles burned in the fire
लगभग 90 मोटरसाइकिलें खाक

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तेज लपटों ने कुछ ही मिनटों में परिसर में खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से करीब 90 मोटरसाइकिले जलकर पूरी तरह खाक हो गई.

पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से पाया आग पर काबू

थाना परिसर के जब्त शुदा मालखाना परिसर में जैसे ही आग लगने की सूचना कस्बे के लोगों में फैली तो थाना परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थाना पुलिस के साथ पुलिस चौकी टाउन और सीओ मनिया मनोज कुमार गुप्ता ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने से सभी के हाथ पैर फूल गए. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Rajkheda Police Station Fire, Dhaulpur Rajkheda Police Station Fire, 90 motorcycles burned in the fire
नगर पालिका की दमकल हुई फेल

पढ़ें- जालोरः सांचौर में महेंद्र सिंह धोनी के समारोह में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आग पर समय रहते न पाया जाता काबू तो हो सकता था बड़ा हादसा

थाना परिसर के जब्त शुदा वाहन मालखाना परिसर में लगी आग पर अगर समय रहते काबू न पाया जाता तो बड़ी हानि हो सकती थी. जिस जगह जब्त शुदा वाहन परिसर में रखे हुए हैं उससे बिल्कुल करीब ही काफी घनी आबादी क्षेत्र है. समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो जन हानि हो सकती थी.

हांफती रही नगरपालिका की दमकल

थाना परिसर के जब्त शुदा वाहन मालखाना परिसर में बुधवार शाम लगी आग से स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की दमकल व्यवस्था की कलई खुल गई. आग लगने के बाद पहले तो दमकल काफी समय बाद मौके पर पहुंची और जब पहुंची भी तो थोड़ी ही देर में दमकल के टैंक में से पानी खत्म हो गया.

Rajkheda Police Station Fire, Dhaulpur Rajkheda Police Station Fire, 90 motorcycles burned in the fire
थाने पहुंचकर स्थानीय लोगों ने की मदद

पानी खत्म होने के बाद आग ने एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने घरों की छतों पर से बाल्टी से पानी भर-भर कर आग पर डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. दूसरी बार टैंक भरकर मौके पर पहुंचे नगर पालिका प्रशासन की दमकल ने फिर से आग बुझाने का प्रयास किया. स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की अव्यवस्थाओं को देखकर लोगों में काफी नाराजगी है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के थाना परिसर के जब्त वाहन मालखाना परिसर में बुधवार शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने से करीब 90 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गई.

धौलपुर के राजाखेड़ा थाना के मालखाना में आग, 90 मोटरसाइकिल जली

आग लगने की सूचना जैसे ही कस्बे के लोगों में फैली तो थाना परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा थाना परिसर के पीछे जब्त शुदा वाहन माल खाना परिसर में करीब 400 से 500 मोटरसाइकिलें और अन्य वाहन खड़े हुए हैं. जिसमें बुधवार शाम अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई.

Rajkheda Police Station Fire, Dhaulpur Rajkheda Police Station Fire, 90 motorcycles burned in the fire
लगभग 90 मोटरसाइकिलें खाक

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तेज लपटों ने कुछ ही मिनटों में परिसर में खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से करीब 90 मोटरसाइकिले जलकर पूरी तरह खाक हो गई.

पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से पाया आग पर काबू

थाना परिसर के जब्त शुदा मालखाना परिसर में जैसे ही आग लगने की सूचना कस्बे के लोगों में फैली तो थाना परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थाना पुलिस के साथ पुलिस चौकी टाउन और सीओ मनिया मनोज कुमार गुप्ता ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने से सभी के हाथ पैर फूल गए. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Rajkheda Police Station Fire, Dhaulpur Rajkheda Police Station Fire, 90 motorcycles burned in the fire
नगर पालिका की दमकल हुई फेल

पढ़ें- जालोरः सांचौर में महेंद्र सिंह धोनी के समारोह में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आग पर समय रहते न पाया जाता काबू तो हो सकता था बड़ा हादसा

थाना परिसर के जब्त शुदा वाहन मालखाना परिसर में लगी आग पर अगर समय रहते काबू न पाया जाता तो बड़ी हानि हो सकती थी. जिस जगह जब्त शुदा वाहन परिसर में रखे हुए हैं उससे बिल्कुल करीब ही काफी घनी आबादी क्षेत्र है. समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो जन हानि हो सकती थी.

हांफती रही नगरपालिका की दमकल

थाना परिसर के जब्त शुदा वाहन मालखाना परिसर में बुधवार शाम लगी आग से स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की दमकल व्यवस्था की कलई खुल गई. आग लगने के बाद पहले तो दमकल काफी समय बाद मौके पर पहुंची और जब पहुंची भी तो थोड़ी ही देर में दमकल के टैंक में से पानी खत्म हो गया.

Rajkheda Police Station Fire, Dhaulpur Rajkheda Police Station Fire, 90 motorcycles burned in the fire
थाने पहुंचकर स्थानीय लोगों ने की मदद

पानी खत्म होने के बाद आग ने एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने घरों की छतों पर से बाल्टी से पानी भर-भर कर आग पर डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. दूसरी बार टैंक भरकर मौके पर पहुंचे नगर पालिका प्रशासन की दमकल ने फिर से आग बुझाने का प्रयास किया. स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की अव्यवस्थाओं को देखकर लोगों में काफी नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.