धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के पुरैनी गांव में खेल खेलने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया. बच्चों का विवाद बढ़ कर बड़ों तक जा पहुंचा. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. एक पक्ष की 3 महिलाओं सहित पांच लोगों को चोट आई है.
झगड़े में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ में भर्ती कराया गया. जहां से 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक पुरैनी गांव के सुरेश जाती जाटव और रामवीर के परिवारों के बीच झगड़ा हो गया. बताया गया है कि सुरेश पक्ष के बच्चे पड़ोस में ही खेल रहे थे. खेल खेल में बच्चों में विवाद हो गया. जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों में तू तू मैं मैं हो गई.
पढ़ें- झालावाड़ में मध्यप्रदेश लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, 1 की मौत, 18 घायल
बात बढ़ी तो बच्चों के झगड़े में बड़े भी कूद पड़े. रामवीर पक्ष के लोगों ने घरों की छत पर चढ़कर दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. जिससे सुरेश पक्ष के सुरेश पुत्र रामखिलाड़ी सहित उसकी 80 वर्षीय वृद्ध मां रामरति तथा उसका बेटा निर्मल के अलावा सुखी पत्नी मुकेश चंद्र, प्यारी पत्नी किरोड़ी लाल घायल हो गए. सभी घायलों को परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ ले गए.
जहां से चिकित्सकों ने घायल सुरेश तथा किरोड़ी लाल की पत्नी प्यारी जाटव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर पीड़ितों की ओर से पुलिस थाने में पहुंचकर आरोपियों खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत दी है.