धौलपुर. धौलपुर में मौसम ने अचानक करवट बदली, जिले में बीती रात हुई बारिश से पर्यावरण में ठंडक घुल गई. बारिश और सर्द हवाओं से सर्दी बढ़ गई, जिससे लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई. अधिकांश लोग घरों में कैद रहे. ऊनी कपड़ों एवं अलाव का सहारा लेकर लोग ठंड से राहत लेते नजर आए.
जिले में सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आसमान में हल्के कोहरे के साथ धुंध देखी गई, जिससे आवागमन काफी कम और धीमा रहा. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानियां हुई. अचानक ठंड बढ़ने से जहां एक ओर लोग परेशान दिखे तो वहीं किसानों की बांछें खिली नजर आई. सरसों, आलू और गेहूं फसल के लिए यह बारिश काफी लाभकारी मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें- ध्यान दें! जयपुर में सुबह हल्की बूंदीबांदी, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
किसानों ने बताया कि महंगाई का दौर चल रहा है. फसल की सिंचाई के लिए निजी ट्यूबवेल द्वारा भारी खर्चा उठाना पड़ता था. लेकिन यह बारिश किसानों के लिए अमृत के रूप में देखी जा रही है.
मौजूदा सीजन रबी की फसल का है, जिसमें किसान सरसों, आलू और गेहूं की बुवाई कर चुका है. तीनों फसल खेतों में उगकर तैयार खड़ी है. जिले का काश्तकार आलू, सरसों और गेहूं की फसल में प्रथम पानी लगाने की तैयारी कर रहा था. लेकिन सर्दी की पहली बारिश और मावठ ने किसानों को बड़ी राहत दी है. कुल मिलाकर किसानों के लिए इस सीजन की पहली बारिश लाभकारी मानी जा रही है.
करौली में सर्दी से कपकपी का अहसास, कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले
करौली. जिलेभर मे हुई मौसम की पहली मावठ फसलों के लिए राहत लेकर आई है. अचानक से बदले मौसम से कहीं ओले गिरे तो कहीं बारिश हुई, जिससे सर्दी में इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें- लेक सिटी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद तापमान पहुंचा 15 डिग्री सेल्सियस
जिले के हिण्डौन,नारौली,बालघाट इलाके मे ओले गिरे. जबकि करौली सहित अन्य स्थानों पर जमकर बारिश हुई है. साथ ही सर्द हवाएं भी चली जिससे सर्दी में इजाफा हुआ है. वहीं इससे इलाके के किसानों को बड़ी राहत मिली है. मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.
किसानों की मानें तो फसलों पर बूंदाबांदी सोना बनकर बरसी है. ऐसे में बारिश से रबी की खेती को नया जीवन मिला है. खासकर गेहूं की फसल के साथ चना और गेहूं को भी बारिश से भारी राहत मिली है.
कोहरे ने दी दस्तक, आमजन अस्त व्यस्त...
जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार अलसुबह ही कोहरे ने दस्तक दे दी है. जिससे सुबह स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन चालक रोड पर अपने वाहनों की लाइट जलाकर निकले.
यह भी पढ़ें- Special: ओला परिवार की रणनीति, सियासी समीकरण के जरिए सत्ता की राह बनाई आसान
प्रदेश सहित जिले के कई क्षेत्रों में बारिश होने के कारण ठंड अत्यधिक मात्रा में बढ़ गई है. जिससे लोगों को पूरी तरह सर्दी का एहसास होने लग गया है. अधिक सर्दी पड़ने से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी कोहरे का सामना कर स्कूल जाना पड़ा.