ETV Bharat / state

धौलपुर के राजाखेड़ा में बिजली बिल सुधार शिविर का आयोजन - Dholpur news

राजाखेड़ा कस्बे में बुधवार को बिजली घर परिसर में जयपुर विद्युत वितरण निगम धौलपुर के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा की मौजूदगी में बिल सुधार शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में आवश्यक सुधार किए गए.

राजाखेड़ा में बिजली बिल सुधार,  Bill reform camp in Rajkheda
बिजली बिल सुधार शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 10:57 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में बुधवार को स्थानीय बिजली घर परिसर में उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में त्रुटियों के सुधार के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. ये शिविर जयपुर विद्युत वितरण निगम धौलपुर के अधीक्षण अभियंता बी.एल. वर्मा ने आयोजित किया.

बिजली बिल सुधार शिविर का आयोजन

शिविर में अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में हाथों-हाथ सुधार कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई. वहीं शिविर में घरेलू और कृषक उपभोक्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंच शिविर का लाभ लिया. शिविर में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने के साथ विभाग से संबंधित अन्य समस्याओं का मुद्दा उठाया.

ये पढ़ेंः विधानसभा में दिल्ली सरकार के कामकाज की चर्चा, कांग्रेस विधायक अमीन खां ने कहा- केजरीवाल से लेनी चाहिए सीख

जयपुर विद्युत वितरण निगम धौलपुर के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए विभाग की ओर से बिल सुधार शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें उपभोक्ताओं के बिलों में आवश्यक सुधार कर उन्हें समय पर बिजली का बिल जमा करने की अपील की जा रही है. साथ ही अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यदि उपभोक्ता ने समय पर अपने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया, तो इसके बाद विभाग की और से ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ेंःमैं खुद Sugar का Patient हूं, लेकिन विधानसभा से निशुल्क दवा असर नहीं करती : भाजपा विधायक

अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिन पर विभाग की राशि बकाया चल रही है. वह उपभोक्ता विभाग की ओर से चलाई जा रही एमनेस्टी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर बकाया राशि के मूल अमाउंट पर 100प्रतिशत ब्याज में छूट दी जा रही है.

आयोजित शिविर में धौलपुर अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा के साथ सहायक अभियंता राजाखेड़ा रवि स्वर्णकार, ए.आर.ओ.जितेंद्र शर्मा, संतोष उदैनियां, रामनरेश शर्मा, शिव नरेश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में बुधवार को स्थानीय बिजली घर परिसर में उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में त्रुटियों के सुधार के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. ये शिविर जयपुर विद्युत वितरण निगम धौलपुर के अधीक्षण अभियंता बी.एल. वर्मा ने आयोजित किया.

बिजली बिल सुधार शिविर का आयोजन

शिविर में अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में हाथों-हाथ सुधार कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई. वहीं शिविर में घरेलू और कृषक उपभोक्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंच शिविर का लाभ लिया. शिविर में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने के साथ विभाग से संबंधित अन्य समस्याओं का मुद्दा उठाया.

ये पढ़ेंः विधानसभा में दिल्ली सरकार के कामकाज की चर्चा, कांग्रेस विधायक अमीन खां ने कहा- केजरीवाल से लेनी चाहिए सीख

जयपुर विद्युत वितरण निगम धौलपुर के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए विभाग की ओर से बिल सुधार शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें उपभोक्ताओं के बिलों में आवश्यक सुधार कर उन्हें समय पर बिजली का बिल जमा करने की अपील की जा रही है. साथ ही अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यदि उपभोक्ता ने समय पर अपने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया, तो इसके बाद विभाग की और से ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ेंःमैं खुद Sugar का Patient हूं, लेकिन विधानसभा से निशुल्क दवा असर नहीं करती : भाजपा विधायक

अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिन पर विभाग की राशि बकाया चल रही है. वह उपभोक्ता विभाग की ओर से चलाई जा रही एमनेस्टी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर बकाया राशि के मूल अमाउंट पर 100प्रतिशत ब्याज में छूट दी जा रही है.

आयोजित शिविर में धौलपुर अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा के साथ सहायक अभियंता राजाखेड़ा रवि स्वर्णकार, ए.आर.ओ.जितेंद्र शर्मा, संतोष उदैनियां, रामनरेश शर्मा, शिव नरेश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.