ETV Bharat / state

धौलपुर में देखने को मिला Sunday Curfew का असर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा - rajasthan news

धौलपुर में रविवार को संडे कर्फ्यू का असर पूरी तरह से दिखाई दिया. शहर के प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहे. उसके अलावा बाड़ी, सरमथुरा, बसेड़ी, सैंपऊ, मनिया मांगरोल एवं राजाखेड़ा के बाजार भी बंद रहे. इन बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा देखा गया. सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुली देखी गई.

धौलपुर समाचार, dholpur news
Sunday Curfew का असर
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:55 PM IST

धौलपुर. कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होने पर जिला प्रशासन ने दोबारा आदेश जारी कर संडे कर्फ्यू का एलान कर दिया है. संडे कर्फ्यू की सहमति जिले के व्यापारियों ने भी जिला प्रशासन को दी थी.

गौरतलब है कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने संडे कर्फ्यू का एलान किया था. लेकिन पिछले संडे को राज्य सरकार ने नया आदेश जारी कर संडे कर्फ्यू को खत्म कर दिया था, जिससे बाजारों में फिर से भीड़ उमड़ने लगी और लोगों का हुजूम देखा गया था. इसे देखते हुए जिले के व्यापारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष संडे कर्फ्यू लगाने का पक्ष रखा था.

पढ़ें- धौलपुर पुलिस ने किया अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

इस पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने व्यापारियों की सहमति पर फिर से संडे कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया. संडे कर्फ्यू की पालना जिले के व्यापारियों ने रविवार को अपनी स्वेच्छा से की है. शहर के प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहे, जिसमें प्रमुख रुप से लाल बाजार, दशहरा रोड, हरदेव नगर, कालीमाई रोड, संतर रोड, रेलवे स्टेशन मार्ग पर बाजार बंद रहे है.

उधर, जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. मौजूदा वक्त में इस महामारी से बचाव ही इसका उपचार है. ऐसे में लोग अनावश्यक एवं अकारण घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. इससे बचाव के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को जिम्मेदारी के साथ महती भूमिका अदा करनी होगी.

धौलपुर. कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होने पर जिला प्रशासन ने दोबारा आदेश जारी कर संडे कर्फ्यू का एलान कर दिया है. संडे कर्फ्यू की सहमति जिले के व्यापारियों ने भी जिला प्रशासन को दी थी.

गौरतलब है कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने संडे कर्फ्यू का एलान किया था. लेकिन पिछले संडे को राज्य सरकार ने नया आदेश जारी कर संडे कर्फ्यू को खत्म कर दिया था, जिससे बाजारों में फिर से भीड़ उमड़ने लगी और लोगों का हुजूम देखा गया था. इसे देखते हुए जिले के व्यापारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष संडे कर्फ्यू लगाने का पक्ष रखा था.

पढ़ें- धौलपुर पुलिस ने किया अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

इस पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने व्यापारियों की सहमति पर फिर से संडे कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया. संडे कर्फ्यू की पालना जिले के व्यापारियों ने रविवार को अपनी स्वेच्छा से की है. शहर के प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहे, जिसमें प्रमुख रुप से लाल बाजार, दशहरा रोड, हरदेव नगर, कालीमाई रोड, संतर रोड, रेलवे स्टेशन मार्ग पर बाजार बंद रहे है.

उधर, जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. मौजूदा वक्त में इस महामारी से बचाव ही इसका उपचार है. ऐसे में लोग अनावश्यक एवं अकारण घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. इससे बचाव के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को जिम्मेदारी के साथ महती भूमिका अदा करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.