ETV Bharat / state

धौलपुर: खेत की मेड़ के विवाद को लेकर चली लाठियां और कुल्हाड़ी, दो महिलाओं समेत तीन घायल - धौलपुर में झगड़ा

धौलपुर में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी विवाद हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं और एक पुरुष पर लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. दोनों महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Dholpur dispute between two parties
धौलपुर में दो पक्षों में विवाद
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 7:02 PM IST

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर में दो पक्षों के बीच खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया. जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दो महिलाओं सहित एक पुरुष घायल हुए हैं. वहीं दोनों महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पीड़ित पक्ष के हरेश कुमार ने बताया कि उसकी भाभी मीरा ताई लीलावती और भतीजा विशाल अपने खेत की मेड पर मिट्टी डालने गया था. लेकिन इसी दौरान पड़ोसी रामेश्वर पुत्र राजाराम और साहब सिंह पुत्र पचेरा करीब 6 लोगों को साथ लेकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए. इसके बाद इन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

पढ़ें. बांसवाड़ा पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए दिया वारदात को अंजाम

जब इनका विरोध किया गया तो लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया आरोपियों की ओर से किए गए हमले में भाभी मीरा और ताई लीलावती के सिर में गंभीर चोटें आई हैं साथ ही विशाल भी घायल हुआ है. आरोपी जानलेवा हमला करने के बाद फरार हो गए.

परिजनों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. दोनों घायल महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित ने बताया स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. मामले में थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर में दो पक्षों के बीच खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया. जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दो महिलाओं सहित एक पुरुष घायल हुए हैं. वहीं दोनों महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पीड़ित पक्ष के हरेश कुमार ने बताया कि उसकी भाभी मीरा ताई लीलावती और भतीजा विशाल अपने खेत की मेड पर मिट्टी डालने गया था. लेकिन इसी दौरान पड़ोसी रामेश्वर पुत्र राजाराम और साहब सिंह पुत्र पचेरा करीब 6 लोगों को साथ लेकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए. इसके बाद इन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

पढ़ें. बांसवाड़ा पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए दिया वारदात को अंजाम

जब इनका विरोध किया गया तो लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया आरोपियों की ओर से किए गए हमले में भाभी मीरा और ताई लीलावती के सिर में गंभीर चोटें आई हैं साथ ही विशाल भी घायल हुआ है. आरोपी जानलेवा हमला करने के बाद फरार हो गए.

परिजनों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. दोनों घायल महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित ने बताया स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. मामले में थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.