धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 123 पर तसीमों कस्बे में रविवार को सड़क किनारे खड़े युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर (Youth Hit by Vehicle in Dholpur) मार दी. गंभीर घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक रामराज (28) पुत्र राजेंद्र निवासी तसीमों एनएच 123 पर सड़क किनारे (Accident at Dholpur NH) खड़ा था. इस दौरान धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर स्थानीय सैंपऊ थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी (Youth died in Accident in Dholpur) में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल रामनाथ मीणा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी तलाश की जा रही है.