धौलपुर. जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में चौंकाने वाले रुझान सामने आए हैं, जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का सफाया हो गया है. धौलपुर राजाखेड़ा और बसेड़ी सीट पर कांग्रेस विजयी रही है. वहीं, बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने बाजी मारी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना दोपहर 3 तक समाप्त हो गई. जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. सभी ढोल-नगाड़े पर थिरक रहे हैं और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत का जश्न मना रहे हैं.
यह रहा जीत-हार का आंकड़ा : धौलपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे चर्चित रहा था. इस सीट पर जीजा डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा और साली शोभारानी कुशवाहा के मध्य मुकाबला देखा जा रहा था, लेकिन शोभारानी कुशवाहा कोंग्रेस ने जीजा शिवचरण कुशवाहा भाजपा को चुनावी मुकाबले में तीसरे नंबर पर धकेल दिया. शोभारानी ने बहुजन समाज पार्टी के रितेश शर्मा को 16789 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के रोहित बोहरा ने भाजपा की निकटतम प्रतिद्वंदी नीरजा अशोक शर्मा को 15667 मतों से मात दी है.
बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बागी खिलाड़ी लाल बैरवा कुछ खास असर नहीं दिखा सके. कांग्रेस के संजय कुमार जाटव ने भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंदी सुखराम कोली को 27110 मतों से करारी हार दी है. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जमानत जब्त हुई है. बहुजन समाज पार्टी के जसवंत सिंह गुर्जर ने भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंदी गिर्राज सिंह मलिंगा को 27724 मतों से हराकर पुरानी तीन हार का बदला लिया है.
भाजपा का हुआ सफाया : कांग्रेसी प्रत्याशी रोहित बोहरा ने कहा कि धौलपुर जिले में भाजपा का सफाया हो गया है. जनता ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विश्वास कर कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है. रोहित बोहरा ने अपने चाचा और पूर्व विधायक रविंद्र सिंह बोहरा पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि परिवार वाले भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सके. गौरतलब है कि रविंद्र बोहरा और उनके पुत्र विवेक सिंह बोहरा ने प्रत्याशी रोहित बोहरा का चुनाव प्रचार के दौरान जमकर विरोध किया था.