धौलपुर. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 हजार के इनामी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को मध्य प्रदेश के मुरैना के गूगस से गिरफ्तार किया है. डकैत के कब्जे से पुलिस ने दो राइफल पचफेरा, 315 बोर और 103 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा डकैत वर्ष 2017 में पैरोल से छूटकर फरार हुआ था.
बता दें कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का ने फरार होने के बाद करीब डेढ़ दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम दिया है. डकैत ने अपने सहयोगियों के साथ राजस्थान सरकार के मंत्री रमेश मीणा और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी.
पढ़ेंः भरतपुर रेंज DIG के नाम पर वसूली करने वाले आरोपी से ACB की पूछताछ जारी
एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस में पिछले 11 माह से चंबल के बीहड़ों को डकैतों और अपराधियों से मुक्त करने के लिए विशेष धरपकड़ अभियान चलाया है. दस्यु उन्मूलन अभियान के दौरान पुलिस 4 दर्जन से अधिक इनामी डकैतों और बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. उन्होंने बताया वर्ष 2017 में लुक्का पुत्र विजय सिंह गुर्जर निवासी देव का पूरा मोरोली थाना इलाका कोतवाली फरार हुआ था.
डकैत के फरार हो जाने के बाद इसने 3 साल के दौरान गैंग बनाकर बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. फरारी के दौरान डकैत लुक्का ने हत्या, हत्या के प्रयास, लूट डकैती, फिरौती, चौथ वसूली जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिया था. संगीन अपराधों की दृष्टि से डकैत राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. साथ ही उसपर धौलपुर पुलिस की तरफ से 35 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. वहीं, डकैत की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.
पढ़ेंः जो कभी जान छिड़कते थे एक दूसरे पर, उन्होंने ही ले ली दोस्त की जान...
एसपी ने बताया कि लोकेशन मुखबिर द्वारा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा कस्बे के आसपास प्राप्त हुई थी. डकैत को गिरफ्तार करने के लिए डीएसटी टीम प्रभारी सुमन चौधरी, बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, मनिया थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल को खासकर जिम्मा सौंपा गया था.
पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के गूगस पहुंच कर 15 दिन तक लगातार रेकी की थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने शुक्रवार को घेराबंदी कर गांव से डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को दबोच लिया. डकैत के कब्जे से पुलिस ने दो राइफल पचफेरा, 315 बोर और 103 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए है. फिलहाल पुलिस ने डकैत से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं अनुसंधान के दौरान अन्य संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.