ETV Bharat / state

तीन साल बाद खौफनाक मौत का खुलासा, पिता निकला हत्यारा...हैरान करने वाली दास्तां - Rajasthan hindi news

धौलपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक तीन साल पुराने ऑनर किलिंग मामले का खुलासा (Dholpur Honor killing Case) किया. जिसमें बताया गया कि मृतका के पिता ने ही उसकी हत्या की थी. बेटी का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे आजिज आकर उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी.

Dholpur Honor killing Case
तीन साल बाद हुआ खौफनाक मौत का खुलासा
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 1:14 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन साल पहले हुए एक सनसनीखेज ऑनर किलिंग मामले का खुलासा किया. पुलिस अनुसंधान में पिता ही बेटी का हत्यारा पाया गया. साथ ही बताया गया कि आरोपी अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान था. ऐसे उसने अपनी बेटा की गला दबाकर हत्या (Killer father arrested from UP) की थी. आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. मामले में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि उक्त मामला पिछले तीन साल से मनिया थाने में पेंडिंग था. वहीं, 2 अक्टूबर, 2019 को जिले के हार गांव बगचोली खार की नदी के पास से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था. जिसकी की गर्दन में चुन्नी से फंदा लगा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवती की हत्या गला दबाकर करने की बात सामने आई थी.

उन्होंने बताया मामला हत्या का प्रतीत होने पर मनिया थाना प्रभारी को (Dholpur Honor killing Case) हत्या का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए निर्देशित किया गया. सीओ ने बताया मुखबिर की गुप्त सूचना पर पुलिस को पता चला कि कौलारी थाना क्षेत्र के गांव खड़गपुर से विरोगी जाटव की 18 साल की बेटी उपासना उर्फ ममता लापता थी. पुलिस ने जब विरोगी को बुलाकर इस बाबत पूछताछ की तो वो फरार हो गया. ऐसे में हत्या की शक की सुई पूरी तरह से मृतका के पिता पर गई. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विरोगी जाटव को यूपी से गिरफ्तार किया. इधर, पुलिसिया पूछताछ में आरोपी पिता ने हत्या के एक-एक बिंदु का खुलासा कर दिया है.

तीन साल बाद हुआ खौफनाक मौत का खुलासा

इसे भी पढ़ें - पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद दुष्कर्म के आरोपी ने की खुदकुशी, गुजरात में चल रहा था मामला

जानें पूरा मामला: सीओ ने बताया कि तीन साल पहले युवती उपासना उर्फ मामला गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई थी. जो कुछ दिन बाद वापस लौट आई थी, लेकिन युवती का प्रेम प्रसंग चलता रहा. इससे पिता विरोगी खासा नाराज था और एक दिन वो अपनी बेटी को साथ लेकर ग्वालियर उसके मामा के घर छोड़ आया, लेकिन इसके बावजूद भी ममता की बातें प्रेमी से होती रही. हालांकि, जब पिता को इसकी सूचना हुई तो वो ग्वालियर पहुंचा और बेटी को घर ले जाने के बहाने साथ लेकर वहां से चल दिया.

इसके बाद वो मनिया रेलवे स्टेशन से बेटी ममता को साथ लेकर हार बगचोली खार नदी के पास पहुंचा, जहां पीछे से घात लगाकर चुन्नी से बेटी की गर्दन घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नदी के पास फेंककर सीधे गांव चला आया. वहीं, गांव पहुंचकर हत्यारे ने बेटी की ग्वालियर में शादी करने की अफवाह फैला दी. सीओ ने आगे बताया मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. जिसमें उसने अपना गुनाह कुबूल लिया. साथ ही वारदात के एक-एक बिंदु से पुलिस को अवगत कराया है. ऐसे में अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

धौलपुर. जिले के मनिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन साल पहले हुए एक सनसनीखेज ऑनर किलिंग मामले का खुलासा किया. पुलिस अनुसंधान में पिता ही बेटी का हत्यारा पाया गया. साथ ही बताया गया कि आरोपी अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान था. ऐसे उसने अपनी बेटा की गला दबाकर हत्या (Killer father arrested from UP) की थी. आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. मामले में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि उक्त मामला पिछले तीन साल से मनिया थाने में पेंडिंग था. वहीं, 2 अक्टूबर, 2019 को जिले के हार गांव बगचोली खार की नदी के पास से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था. जिसकी की गर्दन में चुन्नी से फंदा लगा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवती की हत्या गला दबाकर करने की बात सामने आई थी.

उन्होंने बताया मामला हत्या का प्रतीत होने पर मनिया थाना प्रभारी को (Dholpur Honor killing Case) हत्या का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए निर्देशित किया गया. सीओ ने बताया मुखबिर की गुप्त सूचना पर पुलिस को पता चला कि कौलारी थाना क्षेत्र के गांव खड़गपुर से विरोगी जाटव की 18 साल की बेटी उपासना उर्फ ममता लापता थी. पुलिस ने जब विरोगी को बुलाकर इस बाबत पूछताछ की तो वो फरार हो गया. ऐसे में हत्या की शक की सुई पूरी तरह से मृतका के पिता पर गई. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विरोगी जाटव को यूपी से गिरफ्तार किया. इधर, पुलिसिया पूछताछ में आरोपी पिता ने हत्या के एक-एक बिंदु का खुलासा कर दिया है.

तीन साल बाद हुआ खौफनाक मौत का खुलासा

इसे भी पढ़ें - पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद दुष्कर्म के आरोपी ने की खुदकुशी, गुजरात में चल रहा था मामला

जानें पूरा मामला: सीओ ने बताया कि तीन साल पहले युवती उपासना उर्फ मामला गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई थी. जो कुछ दिन बाद वापस लौट आई थी, लेकिन युवती का प्रेम प्रसंग चलता रहा. इससे पिता विरोगी खासा नाराज था और एक दिन वो अपनी बेटी को साथ लेकर ग्वालियर उसके मामा के घर छोड़ आया, लेकिन इसके बावजूद भी ममता की बातें प्रेमी से होती रही. हालांकि, जब पिता को इसकी सूचना हुई तो वो ग्वालियर पहुंचा और बेटी को घर ले जाने के बहाने साथ लेकर वहां से चल दिया.

इसके बाद वो मनिया रेलवे स्टेशन से बेटी ममता को साथ लेकर हार बगचोली खार नदी के पास पहुंचा, जहां पीछे से घात लगाकर चुन्नी से बेटी की गर्दन घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नदी के पास फेंककर सीधे गांव चला आया. वहीं, गांव पहुंचकर हत्यारे ने बेटी की ग्वालियर में शादी करने की अफवाह फैला दी. सीओ ने आगे बताया मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. जिसमें उसने अपना गुनाह कुबूल लिया. साथ ही वारदात के एक-एक बिंदु से पुलिस को अवगत कराया है. ऐसे में अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.