धौलपुर. समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम एचडीएफसी परिवर्तन के अंतर्गत मंजरी फाउंडेशन की ओर से सरमथुरा में बकरी पालन और संवर्धन केंद्र का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने कहा कि मंजरी फाउंडेशन और एचडीएफसी परिवर्तन की ओर से शुरू किया गया बकरी पालन और सवर्धन केंद्र बकरी पालकों और गरीब किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में सहायक सिद्ध होगा.
केंद्र विकसित होने से गरीब और निम्न आय के किसान बकरी पालन से अच्छी आय कर सकते हैं. अच्छी नस्ल की बकरियों के बच्चों को बेचने से उन्हें रोजगार के साथ-साथ आय होगी. संवर्धन केंद्र परिसर में लघु ,सीमान्त कृषकों को चिन्हित कर बकरी पालन को बढावा दिए जाने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.
किसानों को कृषि विश्वविधालय की ओर से बकरियों में होने वाली बिमारियों रोकथाम के उपायों के साथ पालने की बेहतर विधियों की जानकारी देकर किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा. जिला कलक्टर ने कहा कि आंगई के बकरी पालन को पुन: संचालित करने के प्रयास किए जाएंगे. कार्यक्रम में लूपिन फाउंडेशन के अधिशासी निदेशक ने कहा कि कम आय वाले लोग स्वरोजगार विकसित कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
युवाओं को नौकरी ढूंढऩे के बजाय स्वरोजगार के रूप में व्यवसायिक एवं वैज्ञानिक तकनीक से बकरी पालन पर अधिक जोर देना चाहिए. बकरी पालन से किसान भी अधिक से अधिक लाभ कमा सकेंगे. उन्होंने कहा कि साथ ही समाज के अन्य युवाओं को भी इस व्यवसाय को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. आंगई में बकरी पालन केंद्र पुन: संचालन में लुपिन फाउंडेशन हर सम्भव मदद करेगी.
कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी सरमथुरा मनीष, 17 वीं बटालियन के कर्नल राजकुमार, डीडीएम नाबार्ड राजेश मीणा, लूपिन जिला प्रभारी सुबोध गुप्ता, एचडीएफसी बैंक के अंशु शर्मा ने भी अपने विचार रखे.