धौलपुर. आकांक्षी जिला सुधार कार्यक्रम का उद्देश्य जिले का त्वरित और कारगर रूप से सुधार करना है. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की व्यापक रूपरेखा अभिसरण केन्द्रीय और राज्य स्कीमों का सहयोग जिला प्रशासन तथा जिले के बीच जन आंदोलन द्वारा प्रेरित प्रतिस्पर्धा 49 पैरामीटर्स पर काम कर सुधार करना है.
इस कार्यक्रम के तहत जिले के सबल पक्ष पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, तत्काल सुधार के लिए अपेक्षाकृत सरलता से बेहतर परिणाम देने वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया जाएगा, प्रगति को मापा जाएगा और जिले की रैंक सुधार का प्रयास करने पर ध्यान दिया जाए.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: राजाखेड़ा में विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर की खुदकुशी
उन्होंने बताया कि सरकार अपने नागरिकों के जीवन-स्तर को सुधारने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने अर्थात् सबका साथ सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उनकी क्षमता का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम फलती-फूलती अर्थव्यवस्था में पूर्ण रूप से भाग लेने के संबंध में लोगों की क्षमता को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करता है. स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास तथा बुनियादी अवसंरचना इस कार्यक्रम के विशिष्ट क्षेत्र हैं.
विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चाओं के कई दौर के बाद जिलों की प्रगति मापने के लिए 49 प्रमुख कार्यनिष्पादन संकेतकों का चयन किया गया है. जिले को प्रतिस्पर्धा और सहयोगपूर्ण संघवाद की भावना से एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए और दूसरों से सीखते हुए पहले अपने जिले के सर्वश्रेष्ठ जिलों की बराबरी करने और तत्पश्चात् देश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: धौलपुरः 5000 का इनामी बदमाश अट्ठा उर्फ चंद्रभान गुर्जर गिरफ्तार, देसी तमंचा और कारतूस बरामद
नीति आयोग ने सरकार के साथ साझेदारी में जिलों की तत्क्षण प्रगति की निगरानी करने के लिए एक डैशबोर्ड सृजित किया है. जिला सूचना अधिकारियों द्वारा डैशबोर्ड पर डेटा प्रविष्ट करने और एमआईएस (प्रबंधन सूचना प्रणाली) रिपोर्टें तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जिलों की तत्क्षण आधार पर की गई प्रगति के आधार पर रैंकिंग की जाएगी. (डेल्टा रैंकिंग) आकांक्षी जिलों की प्रगति की निगरानी करने के लिए यह डैशबोर्ड जनता के लिए उपलब्ध रहेगा.
उन्होंने बताया कि मंत्री जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला संबंधी वीसी का आयोजन किया गया. जिसमें जिला रैंकिंग सुधार हेतु आवश्यक जानकारी पर विचार विमर्श किया गया. जिले में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियानवयन के लिए कार्य में प्रगति लाने एवं शिक्षा,चिकित्सा, पोषण, स्किल डेवलपमेंट तथा वित्तीय मदद पर काम किया जाएगा.