ETV Bharat / state

Dholpur Crime News : बदमाशों ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, हथियार की नोक पर नकदी लूटकर फरार - Rajasthan Hindi news

धौलपुर में मंगलवार को 12 से अधिक बदमाशों एक रेस्टोरेंट में घुस गए. यहां उन्होंने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ (Miscreants vandalised Restaurant) की और मालिक के साथ भी मारपीट की. इसके बाद हथियार की नोक पर नकदी लेकर फरार हो गए.

Dholpur Crime News
बदमाशों ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2023, 10:55 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के हरदेव नगर में मंगलवार देर शाम को 12 से अधिक बदमाशों ने रेस्टोरेंट में हमला कर दिया. इसके बाद हथियार की नोक पर 35000 की नकदी लूटकर और तोड़फोड़ कर बदमाश फरार हो गए. कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. रेस्टोरेंट संचालक की ओर से शिकायत देने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी.

नकदी लेकर और तोड़फोड़ कर फरार हुए बदमाश : थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया कि हरदेव नगर में स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से तोड़फोड़ की गई है. सूचना मिली कि मंगलवार देर शाम को कई बदमाश रेस्टोरेंट में घुस गए और रेस्टोरेंट संचालक बबलू खान से मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की और रेस्टोरेंट संचालक की बाइक भी तोड़ दी. इसके बाद बदमाश करीब 35000 की नकदी लेकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें. धौलपुर में बदमाशों ने होटल और बार में की तोड़फोड़, कैश छीनकर फरार

करीब 1 लाख के नुकसान का अनुमान : संचालक बबलू खान ने एक बदमाश की पहचान की है. संचालक के अनुसार करीब 1 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक की ओर से शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं, अचानक हुई घटना से बाजार में दहशत फैल गई.

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के हरदेव नगर में मंगलवार देर शाम को 12 से अधिक बदमाशों ने रेस्टोरेंट में हमला कर दिया. इसके बाद हथियार की नोक पर 35000 की नकदी लूटकर और तोड़फोड़ कर बदमाश फरार हो गए. कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. रेस्टोरेंट संचालक की ओर से शिकायत देने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी.

नकदी लेकर और तोड़फोड़ कर फरार हुए बदमाश : थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया कि हरदेव नगर में स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से तोड़फोड़ की गई है. सूचना मिली कि मंगलवार देर शाम को कई बदमाश रेस्टोरेंट में घुस गए और रेस्टोरेंट संचालक बबलू खान से मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की और रेस्टोरेंट संचालक की बाइक भी तोड़ दी. इसके बाद बदमाश करीब 35000 की नकदी लेकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें. धौलपुर में बदमाशों ने होटल और बार में की तोड़फोड़, कैश छीनकर फरार

करीब 1 लाख के नुकसान का अनुमान : संचालक बबलू खान ने एक बदमाश की पहचान की है. संचालक के अनुसार करीब 1 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक की ओर से शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं, अचानक हुई घटना से बाजार में दहशत फैल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.