धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बरका पुरा गांव में मंगलवार देर शाम को दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष के दौरान दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादतर महिलाएं शामिल है. सभी घायलों को कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज जारी है. संघर्ष में चार घायलों की गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
घटना को लेकर सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. घटना में शामिल कुछ आरोपियों को पुलिस ने राउंडअप किया है. वारदात में शामिल फरार लोगों की पुलिस तलाश कर रही है. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
पढ़ें:भाजपा कार्यालय में हंगामा, कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई, देखें VIDEO
लाठी-भाटा जंग: सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि बर का पूरा गांव में भूरा गोस्वामी एवं उम्मेद निषाद में पुराना विवाद चला आ रहा है. उन्होंने बताया कि 15 दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली है. पुराने विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम को दोनों पक्ष के लोग फिर से आमने-सामने हो गए. गाली- गलौच के बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई.
घायलों का इलाज जारी: मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झगड़े को शांत कराया . पुलिस ने लाठी भाटा जंग में घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जिला हॉस्पिटल में गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.