ETV Bharat / state

धौलपुर: ग्राम पंचायत बरा में उपद्रव के बाद हालात सामान्य, कलेक्टर-एसपी के नेतृत्व में उपसरपंच का चुनाव संपन्न - Rajasthan latest news

धौलपुर के बरा पंचायत में हारे हुए प्रत्याशियों के उपद्रव के बाद अब हालात समान्य है. रविवार को उपसरपंच चुनाव जिला कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में संपन्न करवाया गया.

Dholpur Bara Gram Panchayat riot, धौलपुर न्यूज
धौलपुर के बरा में माहौल सामान्य
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 1:54 PM IST

धौलपुर. बरा पंचायत में शनिवार रात सरपंच चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों ने पोलिंग पार्टी और पुलिस टीम पर फायरिंग और पत्थरबाजी की थी. जिसके बाद रविवार को उपसरपंच चुनाव के दौरान भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया. वहीं पुलिस टीम ने इस मामले में 24 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

धौलपुर में भारी पुलिस जाप्ते के बीच उपसरपंच का चुनाव संपन्न

सैपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरा में शनिवार रात सरपंच चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद हारे हुए दो प्रत्याशियों के समर्थकों ने पोलिंग पार्टी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. साथ ही हार से बौखलाए समर्थकों ने मतदान केंद्र में जमकर पथराव किया. पोलिंग पार्टी ने मतदान केंद्र के अंदर छिपकर जान बचाई थी. उपद्रवियों ने एक पुलिसकर्मी की बाइक को आग लगाकर तीन बाइक को पत्थरों से तोड़ दिया. इस घटना से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. भारी पुलिस जाब्ता बुलाकर कर मामले को शांत कराया गया. वहीं रविवार को उपसरपंच के चुनाव के दौरान भारी पुलिस जाब्ते के साथ कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत पहुंच गए. जिनके निर्देशन में उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: सरपंच चुनाव में पुलिस टीम पर फायरिंग, बचाव में पुलिस ने भी किया हवाई फायरिंग

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि सरपंच चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पराजित प्रत्याशी भगवान देवी और श्रीमती के सैकड़ों की तादाद में समर्थकों ने लामबंद होकर पुलिस और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर पथराव किया. पुलिस ने मामले में 36 से अधिक लोगों को चिन्हित किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस थानों की टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने रात्रि में दबिश देकर 24 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कर लिया है.

एसपी ने बताया जिस पुलिसकर्मी की बाइक को उपद्रवियों ने आग लगाई थी. उस पुलिसकर्मी को पुलिस बेहतरीन मॉडल की बाइक गिफ्ट करेगी. पुलिस कर्मियों का मनोबल किसी भी सूरत पर गिरने नहीं दिया जाएगा.

जारोली का चुनाव परिणाम रविवार शाम को होगा जारी

उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया बीती रात हुए उपद्रव के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं. पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया है. 24 से अधिक आरोपी राउंडअप किए हैं. उन्होंने बताया जारोली पंचायत का परिणाम ईवीएम मशीन खराब होने पर घोषित नहीं किया है. जयपुर से एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है. रविवार देर शाम तक जारोली पंचायत का भी चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

फिलहाल, बरा पंचायत में हुए उपद्रव के बाद हालात सामान्य हो गए हैं. एहतियात के तौर पर गांव में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस और पोलिंग पार्टी पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

धौलपुर. बरा पंचायत में शनिवार रात सरपंच चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों ने पोलिंग पार्टी और पुलिस टीम पर फायरिंग और पत्थरबाजी की थी. जिसके बाद रविवार को उपसरपंच चुनाव के दौरान भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया. वहीं पुलिस टीम ने इस मामले में 24 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

धौलपुर में भारी पुलिस जाप्ते के बीच उपसरपंच का चुनाव संपन्न

सैपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरा में शनिवार रात सरपंच चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद हारे हुए दो प्रत्याशियों के समर्थकों ने पोलिंग पार्टी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. साथ ही हार से बौखलाए समर्थकों ने मतदान केंद्र में जमकर पथराव किया. पोलिंग पार्टी ने मतदान केंद्र के अंदर छिपकर जान बचाई थी. उपद्रवियों ने एक पुलिसकर्मी की बाइक को आग लगाकर तीन बाइक को पत्थरों से तोड़ दिया. इस घटना से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. भारी पुलिस जाब्ता बुलाकर कर मामले को शांत कराया गया. वहीं रविवार को उपसरपंच के चुनाव के दौरान भारी पुलिस जाब्ते के साथ कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत पहुंच गए. जिनके निर्देशन में उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: सरपंच चुनाव में पुलिस टीम पर फायरिंग, बचाव में पुलिस ने भी किया हवाई फायरिंग

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि सरपंच चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पराजित प्रत्याशी भगवान देवी और श्रीमती के सैकड़ों की तादाद में समर्थकों ने लामबंद होकर पुलिस और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर पथराव किया. पुलिस ने मामले में 36 से अधिक लोगों को चिन्हित किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस थानों की टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने रात्रि में दबिश देकर 24 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कर लिया है.

एसपी ने बताया जिस पुलिसकर्मी की बाइक को उपद्रवियों ने आग लगाई थी. उस पुलिसकर्मी को पुलिस बेहतरीन मॉडल की बाइक गिफ्ट करेगी. पुलिस कर्मियों का मनोबल किसी भी सूरत पर गिरने नहीं दिया जाएगा.

जारोली का चुनाव परिणाम रविवार शाम को होगा जारी

उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया बीती रात हुए उपद्रव के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं. पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया है. 24 से अधिक आरोपी राउंडअप किए हैं. उन्होंने बताया जारोली पंचायत का परिणाम ईवीएम मशीन खराब होने पर घोषित नहीं किया है. जयपुर से एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है. रविवार देर शाम तक जारोली पंचायत का भी चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

फिलहाल, बरा पंचायत में हुए उपद्रव के बाद हालात सामान्य हो गए हैं. एहतियात के तौर पर गांव में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस और पोलिंग पार्टी पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.