धौलपुर. जिले में आई बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बाढ़ आपदा के बाद जिला प्रशासन के साथ कांग्रेस और भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों ने भी सहयोग करना शुरू कर दिया है. वहीं करौली सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने कहा कि पिछले 5 दिनों से धौलपुर जिले में बाढ़ आपदा का संकट बना हुआ है.
बाढ़ आपदा से जिले के 69 गांव काफी प्रभावित हुए हैं. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश में समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रशासन के साथ बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. दो दिन पूर्व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जिले के कई गांवों का दौरा कर बाढ़ के हालातों का जायजा लिया था. पूर्व सीएम ने बाढ़ आपदा क्षेत्रों का दौरा कर आपदा से जूझ रहे लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था के साथ चिकित्सा व्यवस्था के हालात जाने थे.
पढ़ेंः धौलपुर में 2 ट्रकों के साथ अवैध ब्लॉक पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
बाढ़ आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए भोजन पानी और चिकित्सा की कमी पाई गई थी. इसके लिए पूर्व सीएम राजे ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिले भर के चारों विधानसभा क्षेत्र के लोग बाढ़ आपदा में फंसे हुए लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. सांसद राजोरिया ने कहा कि राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए चार गाड़ियां रवाना की है. जिनमें बिस्किट, भोजन के पैकेट, मेडिकल, कपड़े आदि भेजे गए हैं.