धौलपुर. शहर की निहालगंज थाना पुलिस ने देर शाम कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को वारदात की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश देर शाम शहर में वारदात के इरादे से घूम रहा था. जिसे मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने दबोच लिया.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धर पकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शहर में एक बदमाश वारदात के इरादे से घूम रहा है. मुखबिर की निशानदेही पर थाना हाजा से टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 26 वर्षीय बदमाश आकाश शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी बाड़ी को घेराबंदी कर दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर किए हैं.
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में पुलिस ने अभियोग दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया अनुसंधान के दौरान कई वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.