धौलपुर. शहर को प्लास्टिक मुक्त जोन बनाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में सभापति कमल कंसाना की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में सभापति कंसाना ने आयुक्त नगेंद्र, उपसभापति इशरार खान सहित आदि अधिकारी कर्मचारियों से धौलपुर शहर को पॉलीथिन और प्लास्टिक मुक्त करने पर चर्चा की गई. वहीं इसके बाद एक नई पहल की शुरुआत पर अंतिम निर्णय हुआ, जिसकी शुरुआत रविवार 13 अक्टूबर से की जा रही है.
सभापति कमल कंसाना ने बताया कि पूरा नगर परिषद बोर्ड एक नई पहल करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत रविवार से की जा रही है. वहीं इगर इस पहल में आम लागों ने साथ दिया तो धौलपुर बहुत जल्द एक प्लास्टिक मुक्त जोन बनेगा. बता दें कि पॉलिथीन संग्रहण केंद्र का उद्धघाटन नगर परिषद पर और शरद महोत्सव मेले का मचकुंड रोड स्तिथ मेला ग्राउंड पर रविवार सुबह 9 बजे किया जाएगा. सभापति ने बताया कि नई पहल के अनुसार शहरभर से कोई भी पॉलिथीन नगर परिषद द्वारा बनाए गए संग्रहण केंद्र पर जमा करवाया जाएगा, वहीं उस पॉलिथीन को 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जूट का बैग दिया जाएगा.
पढ़े: अजमेरः हज यात्रा 2020 के ऑनलाइन आवेदन के लिए दरगाह क्षेत्र में लगा कैंप
यह पहल सिर्फ दीपावली पर्व तक सीमित नहीं हैं बल्कि जब तक धौलपुर शहर को प्लास्टिक मुक्त जोन नहीं बनाया जाता, तब तक जारी रहेगा. नगर परिषद आयुक्त नगेंद्र सिंह ने कहा कि धौलपुर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है. उन्हीं के सहयोग से नगर परिषद इस नई पहल को साकार कर सकती हैं.
उन्होंने बताया कि यह एक अच्छी शुरुआत है, जिसमें सभी लोग सहयोग कर सकते हैं और धीरे-धीरे शहर को प्लास्टिक मुक्त जोन घोषित कर सकते हैं. सभापति ने बताया कि इसको आगे और बड़े स्तर पर करने के लिए कुछ समाजसेवी संगठनों से भी चर्चा की जाएगी. इस कड़ी में जागरूकता रैलियां भी आयोजित की जाएंगी और दुकानदारों को पॉलिथीन में सब्जी या अन्य सामान न देने के लिए भी जागरूक किया जाएगा.
इसके साथ ही शहर में कुछ पॉइंट निर्धारित किए जाएंगे, जहां से 10 रुपये प्रति नग के हिसाब से जूट के बैग उपलब्ध हो सकेंगे. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना प्राथमिकता है और राजस्थान में अपना जिला प्रथम घोषित हो, जो प्लास्टिक मुक्त जोन हो.