बसेडी(धौलपुर). बुधवार को बसेडी विधायक खिलाडीलाल बैरवा ने सरमथुरा उपखंड के आंगई पंचायत अन्तर्गत खोखला गांव में बीमारियों से ग्रसित परिवारों से मुलाकात करते हुए चार पंचायतो में जनसुवाई कर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना. विधायक ने खोखला गांव के मुख्य रास्ता में गंदगी देख नाराजगी जताई. वहीं बीमारियों को रोकथाम करने के लिए गंदगी को खत्म करने का सुझाव दिया.
उन्होनें ग्रामीणों की मांग पर गांव के मुख्य रास्ता में सीसी सडक निर्माण कराने की घोषणा की. इस दौरान विधायक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर से बीमारियों से ग्रसित परिवारों का उचित उपचार करने के निर्देश दिए.
विधायक ने रहरई, पवैनी, डौमई व चंद्रावली पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. वहीं मौके पर ही समाधान करने के निर्देश संबन्धित विभाग के अधिकारियों को दिए. पवैनी में ग्रामीणों ने स्कूल के खेल मैदान की पैमाइस कराने, सामुदायिक भवन निर्माण कराने, उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने सहित स्कूल को क्रमोन्नत कराने की मांग की.
यह भी पढ़ें - नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले की जांच करने नागौर पहुंची सीआईडी सीबी की टीम
ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए विधायक ने खेल मैदान की पैमाइस करने के लिए तहसीलदार अलका श्रवास्तव को निर्देश दिए. वहीं सामुदायिक भवन निर्माण कराने, उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने व स्कूल को क्रमोन्नत कराने की पैरवी करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डौमई में ग्रामीणों ने जनसुनवाई का किया बहिष्कार...
डौमई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए विधायक बैरवा राजीव गांधी सेवा केंद्र पर तो पहुंच गए लेकिन ग्रामीणों ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले का विरोध करते हुए जनसुनवाई का बहिष्कार कर दिया. जनसुनवाई में ग्रामीणों के नहीं पहुंचने पर विधायक वापस लौट आए. विधायक ने चंद्रावली में ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण कराने की घोषणा की. वहीं बिजली, पानी की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए.