धौलपुर. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सरकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करने और आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए कोरोना हेल्थ एडवाइजरी की पालना संबंधी निर्देश कलेक्टर ने दिए.
साथ ही भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक कार्यालय में व्यक्ति नियुक्त कर समस्या समाधान करने के निर्देश दिए. आमजन को राहत पहुंचाने और कार्यालयों में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला कलेक्टर ने वर्चुअल गवर्नेंस के तौर तरीकों में इजाफा करने के लिए ऑनलाइन माध्यमों फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी का सप्ताह कार्यक्रम, युवा मोर्चा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि जनता से प्राप्त शिकायतों और ज्ञापनों को ऑनलाइन माध्यमों से स्वीकार कर उनका निस्तारण किया जाए. प्रत्येक विभाग के द्वारा अपना ऑफिशियल पेज और ट्विटर अकाउंट बनाने के निर्देश दिए. जिससे कार्यालय में भीड़ से बचा जा सके.
जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में उपखंड अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, एसीपी बलभद्र सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यायल से मुकेश सूतेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.