धौलपुर. जिले के सैंपऊ में शौचालय के खुले टैंक में खेलते समय 2 वर्षीय बच्चा गिर गया. बच्चे के परिजनों को आधे घंटे बाद टैंक में गिरने की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चें को सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया.
जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजन बिना कानूनी कार्रवाई के बच्चे का शव घर ले गए. जिसे बाद में शव को दफना दिया गया है.
पढ़ेंः सीएम गहलोत अपने घर को संभालें नहीं तो अंतर्विरोध से गिर जाएगी सरकारः पूनिया
जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी लज्जा में 2 वर्षीय बच्चा अल्थीफ घर के बाहर खेल रहा था. खेलते समय बच्चा घर के पास बने शौचालय के खुले टैंक के पास पहुंचा. टैंक के पास पहुंचने पर बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और शौचालय के खुले टैंक में गिर गया. बच्चा जब टैंक में गिरा था, उस समय आस पास कोई नहीं था. जब आधा घंटे तक बच्चा परिजनों को दिखाई नहीं दिया तो बच्चे की तलाश शुरू की गई.
तलाश के दौरान बच्चा शौचालय के टैंक में परिजनों को दिखाई दिया. जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों और ग्रामीणों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू कर बच्चे को शौचालय के टैंक के बाहर निकाला. परिजनों ने बच्चे को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया.
जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कर मासूम को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने कानूनी कार्रवाई के लिए प्रशासन से मना कर दिया है. ऐसे में बिना पोस्टमार्टम कराए ही बच्चे के शव को दफन करा दिया गया है. फिलहाल बच्चे की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.