ETV Bharat / state

धौलपुर में हनुमान जी मंदिर के पुजारी मोहनदास पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर - Dholpur Crime News

Deadly Attack on Priest, धौलपुर में एक बार फिर पुजारी पर हमला करने का मामला सामने आया है. हनुमान जी मंदिर के पुजारी पर सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Temple Priest Attacked
Temple Priest Attacked
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 12:19 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके में रेलवे लाइन के नजदीक स्थित हनुमान जी मंदिर के पुजारी पर सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. मंगलवार सुबह पुजारी को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ देख श्रद्धालुओं ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुजारी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश : थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. घायल पुजारी का मेडिकल कराया जा रहा है. फिलहाल, वो बेहोश हैं, होश में आने पर उनके पर्चा बयान लिए जाएंगे. मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना को लेकर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

पढ़ें. Dholpur Crime : संदिग्ध परिस्थितियों में पुजारी की मौत, सड़क किनारे मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

10 साल से मंदिर में कर रहे पूजा : रामकिशन यादव ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में रेलवे लाइन के पास हनुमान जी मंदिर पर सोमवार रात 65 वर्षीय पुजारी मोहनदास पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. श्रद्धालुओं के अनुसार विगत 10 साल से पुजारी मंदिर पर रहकर पूजा कर रहा था. मंगलवार सुबह श्रद्धालु हनुमान जी मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए थे, तब मंदिर के प्रांगण में पुजारी खून से लथपथ अवस्था में पड़े मिले. इस पर श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचित कर घायल पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है.

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके में रेलवे लाइन के नजदीक स्थित हनुमान जी मंदिर के पुजारी पर सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. मंगलवार सुबह पुजारी को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ देख श्रद्धालुओं ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुजारी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश : थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. घायल पुजारी का मेडिकल कराया जा रहा है. फिलहाल, वो बेहोश हैं, होश में आने पर उनके पर्चा बयान लिए जाएंगे. मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना को लेकर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

पढ़ें. Dholpur Crime : संदिग्ध परिस्थितियों में पुजारी की मौत, सड़क किनारे मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

10 साल से मंदिर में कर रहे पूजा : रामकिशन यादव ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में रेलवे लाइन के पास हनुमान जी मंदिर पर सोमवार रात 65 वर्षीय पुजारी मोहनदास पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. श्रद्धालुओं के अनुसार विगत 10 साल से पुजारी मंदिर पर रहकर पूजा कर रहा था. मंगलवार सुबह श्रद्धालु हनुमान जी मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए थे, तब मंदिर के प्रांगण में पुजारी खून से लथपथ अवस्था में पड़े मिले. इस पर श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचित कर घायल पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.