धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके में रेलवे लाइन के नजदीक स्थित हनुमान जी मंदिर के पुजारी पर सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. मंगलवार सुबह पुजारी को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ देख श्रद्धालुओं ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुजारी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश : थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. घायल पुजारी का मेडिकल कराया जा रहा है. फिलहाल, वो बेहोश हैं, होश में आने पर उनके पर्चा बयान लिए जाएंगे. मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना को लेकर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
10 साल से मंदिर में कर रहे पूजा : रामकिशन यादव ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में रेलवे लाइन के पास हनुमान जी मंदिर पर सोमवार रात 65 वर्षीय पुजारी मोहनदास पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. श्रद्धालुओं के अनुसार विगत 10 साल से पुजारी मंदिर पर रहकर पूजा कर रहा था. मंगलवार सुबह श्रद्धालु हनुमान जी मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए थे, तब मंदिर के प्रांगण में पुजारी खून से लथपथ अवस्था में पड़े मिले. इस पर श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचित कर घायल पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है.