धौलपुर: जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार किया है. डकैत जगन गुर्जर ने 6 और 7 जुलाई को बाड़ी शहर और सदर थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. वारदात के बाद से ही जगन फरार चल रहा था.
बाड़ी सदर पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर इन दिनों अपराधी, बदमाश और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुर्जर की गिरफ्तारी इसका नतीजा है.
डकैत ने जेल से छूटने के बाद अपने परिजन एवं रिश्तेदारों से झगड़ा किया था. 6 और 7 जुलाई को डकैत जगन गुर्जर ने अपने साले पर फायरिंग की थी. उसके बाद बाड़ी सदर थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत गुर्जर फरार हो गया था.
इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी. इसको आखिरकार, पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विभूति पुरा के जंगलों से घेराबंदी कर दबोच लिया. उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.