राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में शनिवार को एक गाय घायल अवस्था में मिली. इस पर स्थानीय लोगों ने गौ सेवा समिति को सूचना दी. जिसके बाद गौ सेवक योगेंद्र ठाकुर कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और गाय का इलाज किया. लेकिन कुछ ही घंटों में गाय की मौत हो गई. इस पर कुछ लोगों में नाराजगी फैल गई.
गाय की मौत के बाद गौ सेवा समिति के योगेंद्र ठाकुर ने राजाखेड़ा थाने में तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस चौकी टाउन के महेश सिनसिनवार ने जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम के लिए गाय को पशु अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान अस्पताल बंद मिला. पुलिस द्वारा फोन करने पर अस्पताल में नियुक्त चिकित्सकों ने फोन रिसीव नहीं किए. जिसके कारण गाय का शव घंटों तक अस्पताल के बाहर पड़ा रहा. जिससे एक बार फिर लोगों में नाराजगी फैल गई.
लोगों की नाराजगी को देखते हुए थानाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुनील माटा को फोन किया. इस पर उपनिदेशक ने चिकित्सकों को पाबंद किया. लेकिन डॉक्टर्स के नहीं आने के कारण खबर लिखे जाने तक गाय का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया.