धौलपुर. जिले में सोमवार को कोविड टीकाकरण जागरूकता रथ यात्रा को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.
देश के कुछ राज्यों जैसे महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात में कोरोना वापस तेजी से फैल रहा है. साथ ही कहा कि छोटी-सी लापरवाही हमारे लिए संकट पैदा कर सकती है. वहीं, जानकरी देते हुए बताया कि कोरोना की वैक्सीन आ गई है, पर खतरा अभी टला नहीं है. वहीं, यूके, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से कोरोना का नया स्ट्रेन भी सामने आया है. जब तक कोरोना की चैन पूरी तरह नहीं टूटेगी. तब तक खतरा बरकरार रहेगा.
पढ़ें: शिक्षिका से दुर्व्यवहार मामले में RLP विधायकों ने वेल में आकर जताया विरोध
इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि ऐसी कोई भूल न दोहराएं, जिससे फिर क्वारंटीन और आइसोलेशन जैसी परेशानियों से गुजरना पड़े या लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान संपूर्ण जिले में ब्लॉक वाइज रथ यात्रा के माध्यम से आमजन में जागरूकता लाने हेतु चलाया जा रहा है.
कोविड टीकाकरण के लिए इन केंद्रों पर सुविधा होगी उपलब्ध..
धौलपुर शहर में जिला अस्पताल, राजाबेटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सागरपाडा, बाड़ी में उप जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाड़ी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, बाड़ी, इसके अतिरिक्त समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. पात्र लाभार्थी रविवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण करवा सकते हैं.
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से जंग में ढिलाई नहीं बरते, भीड़ से बचे, मास्क लगाने, हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करे, जो लोग कोरोना से रिकवर हो चके हैं, उनको भी वैक्सीनेशन और सावधानियां रखने की जरूरत है. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि फिर भी किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श के लिए कहें.
यह भी पढ़ें: करौली: विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन, उपभोक्ता अधिकार को लेकर किया गया जागरुक
उन्होंने बताया कि जनवरी 2021 को 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके व्यक्ति पात्रा होंगे. अर्थात 1 जनवरी 1962 से पूर्व जन्मे व्यक्ति जो 45 से 59 वर्ष के वह व्यक्ति जो है गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. वे भी होंगे टीकाकरण के लिए पात्र. जिसमें लाभार्थी फोटो युक्त परिचय और आधार कार्ड, चालू मोबाइल नंबर टीकाकरण स्थल पर बिनापूर्व पंजीकरण के लगवा सकते हैं.