ETV Bharat / state

Core group formed at Panchayat level in dhaulpur: कोरोना की रोकथाम के लिए पंचायत स्तर पर बनाए कोर ग्रुप...जिला परिषद सीईओ ने लिया हालात का जायजा - कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त

धौलपुर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप (Core group formed at Panchayat level in dhaulpur) का गठन किया गया है. जिला परिषद के सीईओ ने डांग इलाके में पहुंचकर हालात का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

Core group formed at Panchayat level in dhaulpu
जिला परिषद सीईओ ने लिया हालात का जायजा.
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 6:21 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप (Core group formed at Panchayat level in dhaulpur) का गठन किया गया है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान बुधवार को कोरोना के हालातों का जायजा लेने बसई डांग इलाके में पहुंचे. पंचायत के कोर ग्रुप सदस्यों से कोविड के हालातों का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने कोर ग्रुप सदस्यों को निर्देश दिए कि कोर ग्रुप के सदस्य घर घर जाकर महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें. राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कोर ग्रुप के मेंबर निगरानी दल के रूप में काम करेंगे. पंचायत मुख्यालय एवं गांव स्तर पर कहीं भी भीड़भाड़ वाले शादी समारोह एवं धार्मिक आयोजन नहीं किए जाएंगे. इसके लिए कोर ग्रुप के सदस्य लोगों को जागरूक करें.

पढ़ेंः जोधपुर में जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन का इंस्टालेशन शुरू, कोरोना के वेरिएंट के बारे में चल सकेगा पता

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (corona vaccination campaign) में सहभागिता निभाने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए. सीनियर सिटीजन लोगों के लिए बूस्टर डोज की भी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बुजुर्ग बूस्टर डोज जरूर लगवाएं. उन्होंने कोर ग्रुप के सदस्यों को कहा कि लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. कोर ग्रुप के सदस्य जिम्मेदारी के साथ गाइडलाइन की पालना कराएं.

प्रत्येक पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप का गठन

राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने प्रत्येक पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप का गठन किया है. कोर ग्रुप के अंदर सरपंच, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी के साथ पंचायत के गणमान्य नागरिक सदस्य बनाए गए हैं. जो कोरोना की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे.

पढ़ेंः Corona cases in Churu block: चूरू में 13 स्कूली बच्चों सहित 275 कोरोना पॉजिटिव...1539 की रिपोर्ट नेगेटिव

सरकार की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए निगरानी दल के रूप में काम किया जाएगा. सरकार की गाइड लाइन की अवहेलना होने पर कोर ग्रुप के मेंबर जिला प्रशासन को हालातों से अवगत कराएंगे.

धौलपुर. जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप (Core group formed at Panchayat level in dhaulpur) का गठन किया गया है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान बुधवार को कोरोना के हालातों का जायजा लेने बसई डांग इलाके में पहुंचे. पंचायत के कोर ग्रुप सदस्यों से कोविड के हालातों का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने कोर ग्रुप सदस्यों को निर्देश दिए कि कोर ग्रुप के सदस्य घर घर जाकर महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें. राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कोर ग्रुप के मेंबर निगरानी दल के रूप में काम करेंगे. पंचायत मुख्यालय एवं गांव स्तर पर कहीं भी भीड़भाड़ वाले शादी समारोह एवं धार्मिक आयोजन नहीं किए जाएंगे. इसके लिए कोर ग्रुप के सदस्य लोगों को जागरूक करें.

पढ़ेंः जोधपुर में जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन का इंस्टालेशन शुरू, कोरोना के वेरिएंट के बारे में चल सकेगा पता

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (corona vaccination campaign) में सहभागिता निभाने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए. सीनियर सिटीजन लोगों के लिए बूस्टर डोज की भी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बुजुर्ग बूस्टर डोज जरूर लगवाएं. उन्होंने कोर ग्रुप के सदस्यों को कहा कि लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. कोर ग्रुप के सदस्य जिम्मेदारी के साथ गाइडलाइन की पालना कराएं.

प्रत्येक पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप का गठन

राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने प्रत्येक पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप का गठन किया है. कोर ग्रुप के अंदर सरपंच, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी के साथ पंचायत के गणमान्य नागरिक सदस्य बनाए गए हैं. जो कोरोना की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे.

पढ़ेंः Corona cases in Churu block: चूरू में 13 स्कूली बच्चों सहित 275 कोरोना पॉजिटिव...1539 की रिपोर्ट नेगेटिव

सरकार की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए निगरानी दल के रूप में काम किया जाएगा. सरकार की गाइड लाइन की अवहेलना होने पर कोर ग्रुप के मेंबर जिला प्रशासन को हालातों से अवगत कराएंगे.

Last Updated : Jan 19, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.