धौलपुर. सदर थाना इलाके की पचगांव पुलिस चौकी पर एसीबी की टीम ने गुरुवार देर शाम चौकी प्रभारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चौकी प्रभारी ने परिवादी से एक्साइज केस में स्कूटी छोड़ने और मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. परिवादी ने 2 जून 2021 को भरतपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी.
एडिशनल एसपी सुरेंद्र यादव ने बताया, 2 जून 2021 को परिवादी सुमित कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी आदर्श नगर पचगांव ने भरतपुर एसीबी कार्यालय के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत कर्ता ने बताया, पचगांव पुलिस चौकी प्रभारी कुंज बिहारी भटेले ने उसकी स्कूटी को पकड़ा था. स्कूटी से पांच बोतल शराब बरामद की थी. परिवादी ने शिकायत पत्र में बताया, स्कूटी और एक्साइज में मुकदमा नहीं बनाने के एवज में चौकी प्रभारी ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेने की मांग की थी. लेकिन परिवादी और चौकी प्रभारी का 25 हजार में सौदा तय हो गया, जिसमें से 20 हजार रुपए परिवादी को गुरुवार को देने थे और शेष पांच हजार रुपए 4 जून को देना तय हुआ था.
यह भी पढ़ें: करौली ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद का दलाल गिरफ्तार
परिवादी की शिकायत पर एसीबी की टीम ने गुप्त तरीके से मामले का भौतिक सत्यापन करवाया. भौतिक सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया. उन्होंने बताया, 3 जून को आरोपी चौकी प्रभारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. एसीबी की टीम ने गुरुवार देर शाम कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी कुंज बिहारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. उन्होंने बताया, आरोपी चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद घूसखोर चौकी प्रभारी को भरतपुर एसीबी न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.