ETV Bharat / state

dholpur news: विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के समर्थन में आए बसेड़ी पंचायत समिति के लोग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बिजली विभाग के दो कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट मामले (Electricity department employees assaulted Case) में विधायक गिर्राज सिहं मलिंगा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में बसेड़ी पंचायत समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने लामबंद होकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 5:52 PM IST

dholpur news
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा समर्थन में आए बसेड़ी पंचायत समिति के लोग

धौलपुर. बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में 28 मार्च को 2 कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट (Electricity department employees assaulted Case) के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेसियों में आक्रोश है. शनिवार को बसेड़ी कस्बे के स्थानीय लोग एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने लामबंद होकर घटना का विरोध (Basedi Panchayat Samiti Members Protest) कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन (submitted a memorandum to the SDM) दिया है. ज्ञापन में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को घटना में झूठा फंसाने की बात कही.

एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे पंचायत समिति प्रधान एवं सदस्यों ने बताया कि बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में 28 को एईएन हर्षादिपति एवं जेईएन नितिन गुलाटी के साथ मारपीट हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत निगम कार्यालय में तैनात एईएन हर्षादीपति उपभोक्ताओं के साथ ज्यादती कर रहा था. उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही थी. आरोप लगाया है कि उपभोक्ताओं की उल्टी-सीधी बीसीआर भर कर वसूली करता था. जिससे इलाके के लोगों में भारी आक्रोश था.

पढ़े: discom engineer assault case: डिस्कॉम इंजीनियर मारपीट मामले में बिजली कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च, विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग

ज्ञापन में बताया एईएन हर्षादिपति की स्थानीय विधायक की ओर से विभागीय शिकायत भी की गई थी. लेकिन विभाग की ओर से उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. शिकायत होने के कारण एईएन और बौखला गया था. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एईएन पर हमला किया है. आरोप लगाते हुए कहा विधायक की ओर से एईएन की शिकायत करने पर उसने झूठा नाम घटना में लिया है. जन प्रतिनिधियों ने कहा कि घटना को पूरी तरह से राजनीतिक मोड़ दिया जा रहा है. मारपीट की घटना में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का दूर-दूर तक लेना देना नहीं है. ज्ञापन के माध्यम से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा अगर विधायक का नाम मामले में घसीटा जाता है तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.

धौलपुर. बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में 28 मार्च को 2 कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट (Electricity department employees assaulted Case) के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेसियों में आक्रोश है. शनिवार को बसेड़ी कस्बे के स्थानीय लोग एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने लामबंद होकर घटना का विरोध (Basedi Panchayat Samiti Members Protest) कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन (submitted a memorandum to the SDM) दिया है. ज्ञापन में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को घटना में झूठा फंसाने की बात कही.

एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे पंचायत समिति प्रधान एवं सदस्यों ने बताया कि बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में 28 को एईएन हर्षादिपति एवं जेईएन नितिन गुलाटी के साथ मारपीट हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत निगम कार्यालय में तैनात एईएन हर्षादीपति उपभोक्ताओं के साथ ज्यादती कर रहा था. उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही थी. आरोप लगाया है कि उपभोक्ताओं की उल्टी-सीधी बीसीआर भर कर वसूली करता था. जिससे इलाके के लोगों में भारी आक्रोश था.

पढ़े: discom engineer assault case: डिस्कॉम इंजीनियर मारपीट मामले में बिजली कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च, विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग

ज्ञापन में बताया एईएन हर्षादिपति की स्थानीय विधायक की ओर से विभागीय शिकायत भी की गई थी. लेकिन विभाग की ओर से उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. शिकायत होने के कारण एईएन और बौखला गया था. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एईएन पर हमला किया है. आरोप लगाते हुए कहा विधायक की ओर से एईएन की शिकायत करने पर उसने झूठा नाम घटना में लिया है. जन प्रतिनिधियों ने कहा कि घटना को पूरी तरह से राजनीतिक मोड़ दिया जा रहा है. मारपीट की घटना में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का दूर-दूर तक लेना देना नहीं है. ज्ञापन के माध्यम से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा अगर विधायक का नाम मामले में घसीटा जाता है तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.