राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के 33/11 केवी सबस्टेशन सिंघावली खुर्द पर स्थापित पावर ट्रांसफॉर्मर को अज्ञात चोरों ने बीती रात निशाना बना डाला. चोरों ने ट्रांसफॉर्मर से करीब 1400 लीटर ऑयल चुरा (Transformer oil stolen in Dholpur) लिया. घटना को लेकर गुरुवार को राजाखेड़ा विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रशांत यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
कनिष्ठ अभियंता ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि बीती रात 33/11 केवी सबस्टेशन सिंघावली खुर्द पर स्थापित पावर ट्रांसफॉर्मर से अज्ञात चोरों ने करीब 1400 लीटर ऑयल की चोरी कर ली. इससे ट्रांसफॉर्मर के खराब होने की संभावना है. वहीं ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी की घटना के बाद संबंधित इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप है. गौरतलब है कि क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति और लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए सब स्टेशन पर पावर ट्रांसफॉर्मर को स्थापित किया गया था, जिसे अज्ञात चोरों ने बीती रात अपना निशाना बना डाला.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: ट्रांसफॉर्मर तोड़कर ऑयल चुराने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, 100 से ज्यादा वारदातें कबूली