ETV Bharat / state

रिकॉर्ड गायब करने का आरोप, सैंपऊ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज - वित्तीय अनियिमितताओं के आरोप

धौलपुर के सैंपऊ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ पंचायत के​ रिकॉर्ड व पट्टा बुक गायब करने और वित्तीय अनियिमितताओं के आरोप के साथ मामला दर्ज करवाया गया है. रविवार देर रात सैंपऊ पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी अनूप मीणा ने ये मामला दर्ज करवाया है.

case against Saipau gram Sarpanch, allegations of record missing and financial discrepancy
सैंपऊ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज, रिकॉर्ड गायब करने और वित्तीय अनियमितताएं के हैं आरोप
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 9:41 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 11:02 PM IST

धौलपुर. सैंपऊ पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी अनूप मीणा ने सैंपऊ ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुन कुशवाहा के खिलाफ ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड व पट्टा बही को गायब करने के साथ ही निजी आय की राशि के गबन करने के मामले में रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज करवाया (case against Saipau gram Sarpanch in Dholpur) है. पुलिस ने सरपंच अर्जुन कुशवाह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि रविवार को सैंपऊ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अनूप सिंह ने ग्राम पंचायत सरपंच अर्जुन कुशवाह के खिलाफ ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड एवं पट्टा बही को गायब कर देने एवं निजी आय की राशि का गबन करने का प्रकरण दर्ज कराया है. विकास अधिकारी ने बताया कि अर्जुन सिंह कुशवाह ने वित्तीय अनियमितता एवं पंचायत का रिकॉर्ड गायब किया है. इसके साथ ही पंचायत के खाते से स्वयं के नाम से निजी आय की राशि का भी गबन किया गया है. जिसका रिकॉर्ड पंचायत कार्यालय में उपलब्ध नहीं (Record missing from Dholpur gram panchayat) है.

सैंपऊ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ क्यों हुआ मामला दर्ज

पढ़ें: अनुदानित स्कूल का रिकॉर्ड गायब होने पर Action में दिखा शिक्षा विभाग

उन्होंने बताया कि बैंक स्टेटमेंट के आधार पर गबन प्रमाणित हो रहा है. रिपोर्ट में बताया कि रोकड़ बही योजना मद 2020-21 2021-22 एवं बिल वाउचर, कार्यवार पत्रावलियां, नाली सफाई एवं खुदाई कार्य के मय समस्त बिल वाउचर तथा अन्य दस्तावेज, पंचों का बैठक रजिस्टर, प्रशासन गांव के संग अभियान की पट्टा बहियां तथा दो पुरानी पट्टा बहियां एवं अन्य ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड गायब करने के आरोप हैं.

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के नियम 334 (34) के अंतर्गत सरपंच के खिलाफ गबन एवं रिकॉर्ड चुराने का आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया गया है. थाना प्रभारी पटेल ने बताया आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर दोषी सरपंच के खिलाफ शीघ्र कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. सैंपऊ पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी अनूप मीणा ने सैंपऊ ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुन कुशवाहा के खिलाफ ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड व पट्टा बही को गायब करने के साथ ही निजी आय की राशि के गबन करने के मामले में रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज करवाया (case against Saipau gram Sarpanch in Dholpur) है. पुलिस ने सरपंच अर्जुन कुशवाह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि रविवार को सैंपऊ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अनूप सिंह ने ग्राम पंचायत सरपंच अर्जुन कुशवाह के खिलाफ ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड एवं पट्टा बही को गायब कर देने एवं निजी आय की राशि का गबन करने का प्रकरण दर्ज कराया है. विकास अधिकारी ने बताया कि अर्जुन सिंह कुशवाह ने वित्तीय अनियमितता एवं पंचायत का रिकॉर्ड गायब किया है. इसके साथ ही पंचायत के खाते से स्वयं के नाम से निजी आय की राशि का भी गबन किया गया है. जिसका रिकॉर्ड पंचायत कार्यालय में उपलब्ध नहीं (Record missing from Dholpur gram panchayat) है.

सैंपऊ ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ क्यों हुआ मामला दर्ज

पढ़ें: अनुदानित स्कूल का रिकॉर्ड गायब होने पर Action में दिखा शिक्षा विभाग

उन्होंने बताया कि बैंक स्टेटमेंट के आधार पर गबन प्रमाणित हो रहा है. रिपोर्ट में बताया कि रोकड़ बही योजना मद 2020-21 2021-22 एवं बिल वाउचर, कार्यवार पत्रावलियां, नाली सफाई एवं खुदाई कार्य के मय समस्त बिल वाउचर तथा अन्य दस्तावेज, पंचों का बैठक रजिस्टर, प्रशासन गांव के संग अभियान की पट्टा बहियां तथा दो पुरानी पट्टा बहियां एवं अन्य ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड गायब करने के आरोप हैं.

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के नियम 334 (34) के अंतर्गत सरपंच के खिलाफ गबन एवं रिकॉर्ड चुराने का आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया गया है. थाना प्रभारी पटेल ने बताया आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर दोषी सरपंच के खिलाफ शीघ्र कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 15, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.