धौलपुर: जिले में 11 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तारीख है. कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन दाखिल किए. वहीं चुनाव कार्यालय के आगे प्रत्याशियों का भारी तादाद में जमावड़ा लगा रहा. नगर परिषद चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए इस बार युवा प्रत्याशी मैदान में उतर रहे हैं. जिले की बाड़ी नगर पालिका, राजाखेड़ा नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद में चुनाव 11 दिसंबर को होने वाले हैं.
नामांकन के आखिरी दिन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के चुनाव कार्यालय में प्रत्याशियों का भारी जमावड़ा देखा गया. सुबह 10:00 बजे से ही प्रत्याशी शुभ मुहूर्त देख कर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन दाखिल करने पहुंचे. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 11 दिसंबर को नगर परिषद एवं नगर पालिका के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. निकाय चुनाव के लिए इस बार युवा प्रत्याशियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
पढ़ेंः धौलपुर: निकाय चुनाव को लेकर दाखिल किए आवेदन...युवा प्रत्याशियों में दिखा उत्साह
प्रत्याशियों ने कहा कि इस बार उनके चुनाव में बुनियादी मुद्दे रहेंगे. सड़क, बिजली,पानी, शिक्षा, चिकित्सा और पेयजल की समस्या पिछले लंबे समय से वार्ड एवं मोहल्लों में बनी हुई है. उसके अलावा नगरपालिका एवं नगर परिषद में सफाई की अव्यवस्था लंबे समय से बनी हुई है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. फिलहाल प्रत्याशी एड़ी-चोटी की जोर चुनाव जीतने में लगा रहे हैं. नगर परिषद एवं नगर पालिका चुनाव को लेकर जिले भर में सियासी बातचीत हो रही है. उधर भाजपा एवं कांग्रेस दोनों दलों में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष भी देखा जा रहा है. जिसका नतीजा चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट होगा.