धौलपुर: सूबे में जारी सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) के बीच धौलपुर पहुंचे करौली सांसद मनोज राजोरिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना (Manoj Rajoria attacks CM Ashok Gehlot) साधा. बीजेपी सांसद ने कहा कि सीएम गहलोत को केवल कुर्सी की फिक्र सता रही है. सीएम ने अपने चार साल कुर्सी हित में निकाल दिए, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. सांसद ने आगे राजस्थान में बदहाल कानून-व्यवस्था पर भी सवाल दागे उन्होंने कहा कि बीते चार साल में यहां तेजी से अपराध के मामले बढ़े हैं. जिसको नियंत्रित करने में गहलोत सरकार पूरी तरह से विफल रही है.
सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार बिना पाएं की है. ऐसे में इस सरकार से आगे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है. आज आलम यह है कि सूबे की जनता (BJP MP made serious allegations) भी इस सरकार से परेशान है. यहां भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है. हर ओर लूट खसूट और हत्याएं हो रही हैं. दुष्कर्म के मामले भी तेजी से बढ़े हैं.
इसे भी पढ़ें -सीएम गहलोत बोले- मैंने माकन और मैडम से की थी सर्वे वाली बात
बीजेपी सांसद ने कहा कि आज राजस्थान विकास की रेस में बहुत पीछे छूट गया है. ऐसे में अब जनता चाहती है कि कांग्रेस की सरकार अब चली जाए. जिससे राजस्थान के अच्छे दिन आ सके. वहीं, उन्होंने ईश्वर से गहलोत सरकार के गिरने की कामना की. साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं भी हुआ तो अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार का जाना तय है. राजोरिया ने कहा कि हम अपने सियासी विरोधियों की गतिविधियों पर नजरें बनाए हुए हैं.