धौलपुर. जिले की बसईडांग थाना पुलिस और क्यूआरटी पुलिस फोर्स ने बीहड़ों में संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के 10 हजार के इनामी डकैत बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार किया है. डकैत बनवारी पर मध्य प्रदेश की शिवपुर और ग्वालियर पुलिस की तरफ से पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसके साथ ही डकैत पिछले लम्बे समय से संगीन वारदातों में वांछित चल रहा था, जिसे पुलिस ने बसईडांग थाना इलाके के बीहड़ों से घेराबंदी कर धर दबोचा है.
थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में डकैतों, बदमाशों और अपराधियों के धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को धर-पकड़ अभियान के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 10 हजार का इनामी डकैत बनवारी पुत्र दीवान सिंह निवासी रजई थाना बसईडांग गांव सात क्यारी से सम्पत के अड्डा की तरफ जाने की फिराक में है.
पढ़ें- धौलपुरः इनामी डकैत विशाल गुर्जर गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क स्थापित कर जिला मुख्यालय से पुलिस की क्यूआरटी फोर्स को बुलाकर डकैत को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने डकैत बनवारी को सम्पत के अड्डा के पास सरसों के खेत से दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि डकैत बनवारी पर मध्य प्रदेश की शिवपुरी और ग्वालियर पुलिस की तरफ से पांच-पांच हजार का इनाम घोषित था. फिलहाल पुलिस डकैत से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों के भी पर्दाफाश हो सकते है.