धौलपुर. बसेड़ी विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा को कांग्रेस ने अगले छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी से निष्कासन के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा '' कांग्रेस उनके दिल और मन में बसती है. जनता की कद्र और भावना की वजह से वो चुनावी मैदान में हैं और उन्हें अपने क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है.
कांग्रेस की वजह से बना विधायक और सांसद : बैरवा ने आगे कहा ''कांग्रेस से बागी होकर उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा है. कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. इस पार्टी की वजह से ही वो विधायक और सांसद बने. वो वर्तमान में जनता की भावनाओं को देखते हुए चुनावी मैदान में उतरे हैं.'' साथ ही उन्होंने कांग्रेस की टिकट वितरण व्यवस्था को गलत करार दिया.
इसे भी पढ़ें - बीजेपी नेता बोले- सीएम गहलोत के बेटे को सरकार रिपीट होने पर विश्वास नहीं, एसआईटी हर डायरी करेगी बेनकाब
बैरवा अब भी कांग्रेस के वफादार : वहीं, कांग्रेस के प्रति उनके प्रेम और भावना को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा- ''आज भी उनके मन में कांग्रेस बसी हुई है और वो आगे भी कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे. जहां तक बात बसेड़ी विधानसभा सीट से उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात है तो ये क्षेत्र की जनता की मांग थी, जिसे वो दरकिनार नहीं कर सके और आखिरकार उन्हें मैदान में उतरना पड़ा.''
कांग्रेस से निष्कासन पर उन्होंने कहा ''मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अंतत: जनता सब कुछ है और जनता का प्यार मिलना जरूरी है. वहीं, निर्दलीय सर्वदलीय व्यक्ति होता है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काटकर उनकी जगह संजय जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है. इससे नाराज होकर बैरवा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.