धौलपुर. जिले में शनिवार को दौरे पर आए संभागीय मुख्य अभियंता बीएल पचेरवाल के निर्देश पर धौलपुर विद्युत सतर्कता दल ने बाड़ी, सरमथुरा और धौलपुर शहर में छापामार कार्रवाई करते हुए 17 जगहों पर बिजली की चोरी पकड़ी है. सतर्कता दल के एक्सईएन आरपी सिंह के नेतृत्व में जेईएन मानवेंद्र सिंह और जेईएन बीएल चौहान की टीम ने 6 लाख से अधिक के जुर्माने की वीसीआर भरी है.
जेईएन मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हाल ही में संभागीय मुख्य अभियंता बीएल पचेरवाल ने बैठक में विद्युत छीजत को रोकने के लिए कैंप लगाकर विद्युत कनेक्शन लेने और विद्युत चोरी के लिए सुबह शाम रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट
साथ ही संभागीय मुख्य अभियंता ने सतर्कता दल को विद्युत चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ निगरानी करते हुए कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे. जिन निर्देशों की पालना में बाड़ी, सरमथुरा और धौलपुर में अलग-अलग जगह पर दो टीमों की ओर से कार्रवाई की गई और इस कार्रवाई में 17 जगह पर विद्युत चोरी के मामले पकड़े गए.
वहीं, जेईएन मानवेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी के मामले में सभी लोगों की वीसीआर भर दी गई है जिन से तकरीबन 6 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.