धौलपुर. शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद सभापति को ज्ञापन देकर शहर में सफाई व्यवस्था, सीवरेज लाइन, बंदरों के आतंक और बदहाल सड़कों से मुक्ति दिलाने की मांग की.
ABVP के पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि धौलपुर नगर परिषद क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अव्यवस्थाओं का आलम पसरा हुआ है. शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. नाले नालियां बंद होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो रही है. अस्पताल मार्ग, जिला कारागार मार्ग, रेलवे स्टेशन मार्ग, बजरिया मार्ग, जगन चौराहा, काली बाई मार्ग पर सड़कें टूटी हैं. जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, आए दिन हादसे हो रहे हैं.
सीवरेज लाइन की समस्या पिछले लंबे समय से शहरवासियों के लिए नासूर बन गई है. बंदरों के आतंक से शहर के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. अभिनव ने बताया कि शहर में चारों तरफ गंदगी का आलम पसरा हुआ है. जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है. लेकिन नगर परिषद प्रशासन काम नहीं कर रहा है. ABVP के पदाधिकारियों ने बताया कि पहले भी बुनियादी समस्याओं के बारे में स्थानीय जिला प्रशासन और नगर परिषद को शिकायत की गई थी. लेकिन समस्याओं का निबटारा नहीं हुआ.
ABVP के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह को ज्ञापन सौंपकर शहर की बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की गई है. संगठन पदाधिकारी ने कहा कि अगर नगर परिषद प्रशासन ने गंभीर होकर समस्याओं का हल नहीं निकाला तो कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.