ETV Bharat / state

10000 का इनामी बदमाश महेश गुर्जर गिरफ्तार, विगत 4 साल से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार

धौलपुर की आंगई पुलिस और एंटी डकैत फोर्स ने 4 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. गुर्जर पर 10000 रुपए का इनाम था.

absconding miscreant arrested in Dholpur
10000 का इनामी बदमाश महेश गुर्जर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2023, 3:50 PM IST

धौलपुर. जिले की आंगई थाना पुलिस एवं एंटी डकैत फोर्स ने कार्रवाई करते हुए 10000 के इनामी बदमाश महेश गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश 4 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

अंगाई थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में एवं एडिशनल एसपी एडीएफ देवेंद्र सिंह राजावत के सुपरविजन में वांछित अपराधी, बदमाश एवं डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. थाना प्रभारी ने बताया स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि 10000 का इनामी बदमाश 36 वर्षीय महेश गुर्जर पुत्र सरदार गुर्जर निवासी रामबख्श का पुरा अपने गांव आया हुआ है. सूचना पर एंटी डकैत फोर्स से भी संपर्क स्थापित किया गया. स्थानीय पुलिस एवं एडीएफ टीम ने गांव पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर बदमाश महेश गुर्जर को दबोच लिया.

पढ़ें: 40,000 का इनामी बदमाश भगवान दास गिरफ्तार, दिल्ली एवं जयपुर में भी वारदातों को दे चुका है अंजाम

उन्होंने बताया बदमाश के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. वर्ष 2008 से बदमाश अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ था. उन्होंने बताया 4 साल पूर्व जेल से जमानत मिलने पर फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया. बदमाश ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने बताया पूछताछ के बाद बदमाश को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

धौलपुर. जिले की आंगई थाना पुलिस एवं एंटी डकैत फोर्स ने कार्रवाई करते हुए 10000 के इनामी बदमाश महेश गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश 4 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

अंगाई थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में एवं एडिशनल एसपी एडीएफ देवेंद्र सिंह राजावत के सुपरविजन में वांछित अपराधी, बदमाश एवं डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. थाना प्रभारी ने बताया स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि 10000 का इनामी बदमाश 36 वर्षीय महेश गुर्जर पुत्र सरदार गुर्जर निवासी रामबख्श का पुरा अपने गांव आया हुआ है. सूचना पर एंटी डकैत फोर्स से भी संपर्क स्थापित किया गया. स्थानीय पुलिस एवं एडीएफ टीम ने गांव पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर बदमाश महेश गुर्जर को दबोच लिया.

पढ़ें: 40,000 का इनामी बदमाश भगवान दास गिरफ्तार, दिल्ली एवं जयपुर में भी वारदातों को दे चुका है अंजाम

उन्होंने बताया बदमाश के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. वर्ष 2008 से बदमाश अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ था. उन्होंने बताया 4 साल पूर्व जेल से जमानत मिलने पर फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया. बदमाश ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने बताया पूछताछ के बाद बदमाश को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.