बाड़ी (धौलपुर). जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुरा में 6 वर्षीय बालक के अपहरण का मामला सामने आया है. जिसमें बच्चे के परिजनों ने अपहरण कर्ता को पकड़ कर बच्चे को बचा लिया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपी को पकड़ कर खेतों में जमकर पीटाई कर दी. मार खाने के बाद आरोपी की नाजुक हालत होने पर कंचनपुर थाना पुलिस ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां युवक का उपचार किया जा रहा है.
बता दें कि गांव सुल्तानपुरा में 25 साल के युवक कवि ठाकुर अपने पड़ोसी राधेश्याम बघेला के 6 साल के बच्चे को मां के साथ सोते समय मंगलवार रात अगुवा कर ले गया. सुबह होने पर बच्चा मां के बगल से गायब मिला तो परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने बच्चे की ग्रामीणों को साथ लेकर आसपास तलाश शुरू की तो बच्चा गांव के बाहर खेतों में एक ट्यूबवेल के पास प्लास्टिक के बंद बोरे में मिला. वहीं, ग्रामीणों को देख भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
पढ़ें- PM मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता दिया
जिसके बाद आरोपी कवि ठाकुर की स्थानीय ग्रामीणों ने खेतों में पटक कर लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराया. जहां युवक अधमरी अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने नाजुक हालत में युवक को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां आरोपी युवक का उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग और डिप्टी CM को लिखा पत्र
बता दें कि चिकित्सकों ने घायल आरोपी युवक कवि ठाकुर की बेहद नाजुक हालत बताई है. उधर पीड़ित पक्ष ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. कंचनपुर थानाधिकारी बाल कृष्ण ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पीड़ित राधेश्याम ने एक रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने आईपीसी धारा 363, 342 में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. और मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.