धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने 22 सितंबर को जुलूस के दौरान फायरिंग करने के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया (5 arrested in Dholpur firing case) है. इस फायरिंग के दौरान दो युवकों को गोली लगी थी.
बाड़ी थाना प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि शहर में एक ग्रुप की ओर से आयोजित जुलूस से पूर्व हनीफ ग्रुप एवं सिंधी ग्रुप में पुरानी रंजिश को लेकर समाज के पंच पटेलों ने पंचायत का आयोजन किया था. लेकिन इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर तनातनी हो गई. समाज के कुछ लोगों ने मामले को शांत भी करा दिया था. लेकिन जुलूस के दौरान फिर से दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं के साथ गालीगलौच शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला करने लगे. दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. फायरिंग में गोली लगने से आरिफ कुरैशी एवं सानू कुरैशी घायल हुए थे.
पढ़ें: फायरिंग में गोली लगने से दो युवक घायल, 7 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बल तैनात
जुलूस के दौरान भगदड़ मचने पर कुछ लोग चोटिल भी हुए थे. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. उन्होंने बताया अनुसंधान के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी सिन्धी (उम्र 30 साल), शाहरूख (उम्र 22 साल), सलाम (उम्र 21 साल), छन्नू (उम्र 60 साल) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.