राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के दिहोली थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया (2 more murder accused arrested) है. वहीं पुलिस द्वारा प्रकरण में एक आरोपित को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने बताया कि गत 20 दिसंबर को दिहोली थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिट्टी में दबी अज्ञात महिला की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त ग्राम अयेला जिला आगरा निवासी पिंकी ठाकुर के रूप में हुई थी. पिंकी ठाकुर की शिनाख्त के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि उसे उसका भाई घनश्याम 12 दिसंबर को अपने साथ ले गया था. पिंकी ठाकुर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मृत्यु गोली मारने से हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, हत्या के बाद खुली जेल से फरार हो गया था आरोपी
थानाधिकारी ने बताया कि जब घनश्याम से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी. पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपित धर्मेंद्र पुत्र रमेश सिंह और विपिन पुत्र भीकम सिंह को बुधवार को दिल्ली से दस्तयाब कर लिया है. आरोपितों ने बताया कि वह दोनों घटना वाले दिन घनश्याम सिंह के साथ ही थे. उनके सामने ही घनश्याम ने अपनी बहन पिंकी को गोली मारी थी. तीनों ने सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से लाश को मिट्टी में दबा दिया था. जब 12-13 दिन बाद यह पता चला कि पुलिस ने घनश्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, तो वह भी पुलिस के डर की वजह से दिल्ली के चांदनी चौक में मजदूरी करने के लिए चले गए.