दौसा. खेत में चारा काटने गई महिला के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही इसके बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला महुआ थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें- करौलीः बंदूक का भय दिखाकर 2 बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म
दरअसल, 28 वर्षीय पीड़ित महिला अपने पड़ोसी गांव में मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी. वह खेत पर मवेशियों के लिए चारा काट रही थी. इस दौरान आरोपी मुकेश जांगिड़ और समय सिंह मीणा खेत में आ गए और चारा काट रही महिला को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ बारी-बारी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर महिला और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है. घटना के बाद पीड़ित महिला अपने घर आई और अपने पति को पूरी घटना बताई. घटना के बाद महिला अपने पति के साथ महुआ थाने पहुंची और दो आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें- नागौर : आर्थिक तंगी से परेशान विवाहिता ने अपने 3 बच्चों के साथ पिया कीटनाशक, 3 की मौत
वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 376 और 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले की जांच महुआ पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा कर रहे हैं.