ETV Bharat / state

दौसाः महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कोरोना को लेकर जिला स्तरीय तैयारियों की ली समीक्षा बैठक - covid 19

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने गुरुवार को कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में भूमिका निभाने वाले विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

दौसा न्यूज , covid 19
कोरोना को लेकर जिला स्तरीय तैयारियों की बैठक
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:45 PM IST

दौसा. कोरोना वायरस से निजात दिलाने और इसको नियंत्रण में रखने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक समय-समय पर कोरोना वायरस के संबंध में मीटिंग कर फीडबैक ले रहे हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने गुरुवार को कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में भूमिका निभाने वाले विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कोरोना को लेकर जिला स्तरीय तैयारियों की बैठक

इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने दौसा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए प्रयासों का भी फीडबैक लिया. साथ ही जिले में स्थापित किए गए आइसोलेशन वार्ड और अन्य प्रयासों का फीडबैक लेकर उन्हें और बेहतर करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- Corona के कहर को देखते हुए CAA और NRC के प्रोटेस्ट में बैठे प्रदर्शनकारियों को समझाइश कर भेजा जा रहा घर

मंत्री ममता भूपेश ने बताया, कि कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में पूरे विश्व में फैलता जा रहा है. भूपेश ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि सभी दौसावासी डब्ल्यूएचओ की ओर से बताए गए इस महामारी से बचने के सभी निर्देशों का पालन करेंगे. साथ ही लोगों से दूरी बनाए रखें और मास्क पहन कर बाहर निकले.

दौसा. कोरोना वायरस से निजात दिलाने और इसको नियंत्रण में रखने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक समय-समय पर कोरोना वायरस के संबंध में मीटिंग कर फीडबैक ले रहे हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने गुरुवार को कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में भूमिका निभाने वाले विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कोरोना को लेकर जिला स्तरीय तैयारियों की बैठक

इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने दौसा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए प्रयासों का भी फीडबैक लिया. साथ ही जिले में स्थापित किए गए आइसोलेशन वार्ड और अन्य प्रयासों का फीडबैक लेकर उन्हें और बेहतर करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- Corona के कहर को देखते हुए CAA और NRC के प्रोटेस्ट में बैठे प्रदर्शनकारियों को समझाइश कर भेजा जा रहा घर

मंत्री ममता भूपेश ने बताया, कि कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में पूरे विश्व में फैलता जा रहा है. भूपेश ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि सभी दौसावासी डब्ल्यूएचओ की ओर से बताए गए इस महामारी से बचने के सभी निर्देशों का पालन करेंगे. साथ ही लोगों से दूरी बनाए रखें और मास्क पहन कर बाहर निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.