दौसा. जिले के सिकराय उपखंड के पीलवा गांव के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. गांव के दबंगों की ओर से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण से परेशान होकर उन्होंने जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दी.
इस दौरान ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द अतिक्रमण भूमि को खाली करवाया जाए. लोगों का कहना है कि वो दूसरी बार जिला कलेक्टर से मिलने के लिए आए हैं. पूर्व में भी गांव के चारागाह में अतिक्रमण की समस्या को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन तकरीबन 2 माह बीत जाने के बाद भी आज तक जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
गौरतलब है कि सिकराय के पीलवा गांव में चारागाह भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर उसमें फसल बोई हुई है, जिसके कारण ग्रामीणों कोअपने पशुओं को चराने के लिए खाली जमीन नहीं मिल रही है. पशुओं को चराने के लिए खाली जमीन नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को दूसरी बात जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भूमि खाली करवाने की मांग की.
पढ़ें- कभी गांव की पहचान रहा और आज खुद की ही पहचान को तरस रहा 'तालाब'
ग्रामीण रामस्वरूप मीणा ने बताया कि गांव के दबंगों ने चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है, उसमें बाजरे और अन्य फसलें बोई हुई है. ऐसे में चरागाह भूमि में किसी ग्रामीण के पशु चले जाते हैं तो दबंग उस पशु के साथ मारपीट करते हैं. वो पशु के मालिक के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज करते हैं. जिसके चलते उन्होंने सोमवार को दूसरी बात जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण मुख्त चरागाह करवाने की मांग की है.