दौसा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को दौसा दौरे पर रहे. गडकरी ने गुरुवार को दौसा जिले से होकर गुजर रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे निर्माण का अवलोकन किया. साथ ही यहां बन रहे प्रोजेक्ट की गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने करीब 90000 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के मॉडल का निरीक्षण भी किया.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले विधायक से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री तक सभी दुखी हैं...
गडकरी ने हाईवे अथॉरिटी की टीम के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण की मजबूती और गुणवत्ता की जांच की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे में अभी सिर्फ 8 लेन बनाई जा रही है, इसमें चार लाइन और जोड़ी जाएगी. दो आने की और दो जाने की लाइनें, जो सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए होगी.
इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेस हाईवे के समीप टाउनशिप और स्मार्ट सिटी बनाने का भी प्रोजेक्ट है, जिसके लिए सर्वे करवाया जा रहा है. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी किसान नेशनल हाईवे के समीप आने वाली जमीनों को नहीं बेचे. उन्होंने कहा कि कुछ बड़े व्यापारी और राजनेता नेशनल हाईवे के समीप की किसानों की जमीन को सस्ते दामों में खरीद लेते हैं और फिर कुछ समय बाद जब भाव बढ़ जाते हैं तो महंगे दामों में बेचते हैं या फिर कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगा लेते हैं.
उन्होंने कहा कि किसानों को थोड़ा इंतजार करना चाहिए और अपनी जमीन को सस्ते दामों में नहीं बेचकर आने वाले नए प्रोजेक्ट का इंतजार करना चाहिए. किसानों को भाव बढ़ने का इंतजार कर अच्छे दामों में अपनी जमीन बेचने चाहिए. वहीं, टोल मुक्त करने की बात को नितिन गडकरी ने सिरे से नकारते हुए कहा कि नेशनल हाईवे पर टोल फ्री किसी को भी नहीं होगा. आने वाले समय में जीपीआरएस सिस्टम लगा दिया जाएगा. जो व्यक्ति के अकाउंट से सीधा पैसा काट लेगा. ऐसे में किसी के लिए भी टोल फ्री करना संभव नहीं होगा.