दौसा. बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने घर में सो रहे एक व्यक्ति के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि घटना में व्यक्ति बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को धर दबोचा.
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार चौहान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. चौहान ने बताया, दो बाइक सवार बदमाशों ने टेकड़ा गांव स्थित एक घर में सो रहे कालूराम मीणा पर खिड़की से गोलियां दाग दी. बदमाशों की फायरिंग से कालूराम बाल-बाल बच गए.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: रुदावल में अंधाधुंध फायरिंग करने वाला शूटर राजेश उर्फ लल्लू अपने साथी सहित गिरफ्तार
बदमाश प्रशांत और रिंकू महुआ क्षेत्र के धतुरी गांव के निवासी हैं, जो कि आदतन अपराधी और पुरानी रंजिश के चलते इन्होंने कालूराम के ऊपर फायरिंग की. जब पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस के ऊपर भी उन्होंने फायरिंग की. लेकिन पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मेडिकल संचालक पर फायरिंग
बता दें, बदमाशों ने मंगलवार रात महुआ उपखंड के साईं बाबा मंदिर में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था. मंडावर क्षेत्र के गांव राजगढ़ स्थित एक घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की थी. बदमाशों के पास से देशी कट्टा और बाइक बरामद की गई है. फिलहाल, दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.