ETV Bharat / state

दौसा नगर परिषद चेयरमैन राजकुमार जायसवाल ने कहा- किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा - दौसा में लॉकडाउन

दौसा नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा, ये कहना है दौसा नगर परिषद के चेयरमैन राजकुमार जायसवाल का. सभापति जयसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि कोरोना संकट के चलते टोल फ्री नंबर जारी करके जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है.

Dausa City Council Chairman, दौसा में लॉकडाउन
दौसा नगर परिषद चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के साथ खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:26 PM IST

दौसा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन जी-जान से जुटा है. साथ ही कोई भूखा भी न रहे, इसको लेकर भी प्रशासन की ओर से ध्यान रखा जा रहा है. दौसा नगर परिषद क्षेत्र में जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया गया है, जिस पर संपर्क कर राशन सामग्री मंगवाई जा सकती है.

दौसा नगर परिषद चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के साथ खास बातचीत

दौसा नगर परिषद के सभापति राजकुमार जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना संकट के चलते किसी भी गरीब और असहाय व्यक्ति को भोजन से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. जिसके पास भी घर में खाने की समस्या हो, वो टोल फ्री नंबर पर फोन कर के राशन सामग्री मंगवा सकता है.

उन्होंने संकट के दौर में ईटीवी भारत द्वारा निष्पक्ष और मजबूती के साथ जनता तक खबरें पहुंचाने को लेकर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस संकट के दौर में आप भी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा रुटीन के कार्यों के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है. मुख्यालय पर बने तीनों आइसोलेशन वार्डों में रहने वाले सभी लोगों के रहने खाने-पीने बिस्तर सहित सारी जिम्मेदारी नगर परिषद उठा रहा है. साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त सभी 22 वार्डों में नगर परिषद द्वारा रोज सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.

पढ़ें- लाॅकडाउन में सख्ती, चितौड़गढ़ पुलिस ने बेगूं विधायक की गाड़ी का काटा चालान

वहीं कर्फ्यू के अलावा भी शहर के बाकी 18 वार्डों को भी सैनिटाइज करवाया गया है. शहर को सैनिटाइज करने के लिए दो ट्रैक्टरों में मशीन लगाकर सभी वार्डों में घुमाया जा रहा है. साथ ही दमकल की दो मशीनों को भी सैनिटाइजेशन के लिए काम लिया जा रहा है तो दो अन्य मशीनें बांदीकुई से मंगवाई गई हैं.

वहीं इस संकट के दौर में जरूरतमंदों के भोजन के लिए सभी पार्षदों और सभापति ने अपने दो 2 महीने का वेतन और अन्य निजी सहयोग एकत्रित कर 1000 खाने के किट तैयार किए हैं. जिसको शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को पहुंचाया जा रहा है. उसके साथ ही प्रशासन के सहयोग से भी भोजन वितरित करवाया जा रहा है.

पढ़ें- बहरोड़ में मर गई SDM की मानवता, खाना मांगने गए मजदूरों को किया थाने में बंद

सफाई व्यवस्था को लेकर सभापति ने कहा कि इस संकट के दौर में सफाई की बहुत आवश्यकता है. इसके लिए भी सभी कर्मचारियों को अलग से निर्देश दिए गए हैं. सफाई कर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सभापति राजकुमार जायसवाल ने शहर वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन बढ़ने के बाद भी अपने-अपने घरों में रहकर अपने आस-पड़ोस में रहने वाले गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या ना हो. जो भी व्यक्ति सक्षम हैं, वो अपने पड़ोस के लोगों की मदद करें.

दौसा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन जी-जान से जुटा है. साथ ही कोई भूखा भी न रहे, इसको लेकर भी प्रशासन की ओर से ध्यान रखा जा रहा है. दौसा नगर परिषद क्षेत्र में जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया गया है, जिस पर संपर्क कर राशन सामग्री मंगवाई जा सकती है.

दौसा नगर परिषद चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के साथ खास बातचीत

दौसा नगर परिषद के सभापति राजकुमार जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना संकट के चलते किसी भी गरीब और असहाय व्यक्ति को भोजन से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. जिसके पास भी घर में खाने की समस्या हो, वो टोल फ्री नंबर पर फोन कर के राशन सामग्री मंगवा सकता है.

उन्होंने संकट के दौर में ईटीवी भारत द्वारा निष्पक्ष और मजबूती के साथ जनता तक खबरें पहुंचाने को लेकर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस संकट के दौर में आप भी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा रुटीन के कार्यों के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है. मुख्यालय पर बने तीनों आइसोलेशन वार्डों में रहने वाले सभी लोगों के रहने खाने-पीने बिस्तर सहित सारी जिम्मेदारी नगर परिषद उठा रहा है. साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त सभी 22 वार्डों में नगर परिषद द्वारा रोज सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.

पढ़ें- लाॅकडाउन में सख्ती, चितौड़गढ़ पुलिस ने बेगूं विधायक की गाड़ी का काटा चालान

वहीं कर्फ्यू के अलावा भी शहर के बाकी 18 वार्डों को भी सैनिटाइज करवाया गया है. शहर को सैनिटाइज करने के लिए दो ट्रैक्टरों में मशीन लगाकर सभी वार्डों में घुमाया जा रहा है. साथ ही दमकल की दो मशीनों को भी सैनिटाइजेशन के लिए काम लिया जा रहा है तो दो अन्य मशीनें बांदीकुई से मंगवाई गई हैं.

वहीं इस संकट के दौर में जरूरतमंदों के भोजन के लिए सभी पार्षदों और सभापति ने अपने दो 2 महीने का वेतन और अन्य निजी सहयोग एकत्रित कर 1000 खाने के किट तैयार किए हैं. जिसको शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को पहुंचाया जा रहा है. उसके साथ ही प्रशासन के सहयोग से भी भोजन वितरित करवाया जा रहा है.

पढ़ें- बहरोड़ में मर गई SDM की मानवता, खाना मांगने गए मजदूरों को किया थाने में बंद

सफाई व्यवस्था को लेकर सभापति ने कहा कि इस संकट के दौर में सफाई की बहुत आवश्यकता है. इसके लिए भी सभी कर्मचारियों को अलग से निर्देश दिए गए हैं. सफाई कर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सभापति राजकुमार जायसवाल ने शहर वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन बढ़ने के बाद भी अपने-अपने घरों में रहकर अपने आस-पड़ोस में रहने वाले गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या ना हो. जो भी व्यक्ति सक्षम हैं, वो अपने पड़ोस के लोगों की मदद करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.