दौसा. बीते गुरुवार पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि उनके स्मारक स्थल भंडाना पर मनाई गई. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री राजेश पायलट के पुत्र सचिन पायलट सहित कई विधायकों ने उन्हें पुष्पांजलि दी और उनके बताए गए विचारों को याद किया.
इस दौरान अपने पिता और पूर्व केंद्र मंत्री राजेश पायलट को याद करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि आज जब परिस्थितियां गंभीर हैं तो ऐसे हालात में हमें स्वर्गीय राजेश पायलट के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरुरत है. आज अगर वे होते तो किसानों की ऐसी दुर्दशा नहीं होती.
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पायलट ने हम सब लोगों को, युवाओं को, किसानों को और प्रदेश वासी, देशवासियों को जो रास्ता दिखाया था उस रास्ते पर हम सब चलने की कोशिश कर रहे हैं.आज बड़ी गंभीर परिस्थितियों में देश में चल रहा है. अर्थव्यस्था को, किसान वर्ग को हर जगह संकट है. ऐसे समय में उन्होंने अपने कामों से जिस प्रकार की राजनीति का परिचय दिया उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. आज हम सब उनको याद करते हैं.
पढे़: एयरपोर्ट पर कुछ यूं मिले पायलट और शेखावत, तस्वीर वायरल
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल भंड़ाना में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक जी. आर. खटाणा, टोडाभीम विधायक पी. आर. मीणा, बयाना विधायक हेमाराम जाटव ने भी सचिन पायलट के साथ पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कोरोना महामारी के चलते इस बार पुण्यतिथि पर प्रस्तावित सर्वधर्म प्रार्थना सभा को स्थगित कर दिया गया था.