ETV Bharat / state

Road accident in Dausa: दौसा में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 8 घायल - हादसे में दो लोगों की मौत

दौसा जिले में एक मिनी बस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए.

Road accident in Dausa
दौसा में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 8 घायल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 11:20 PM IST

दौसा. जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर एक मिनी बस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. यह घटना पाडली गांव के पास हुई है.

एक घायल यात्री के अनुसार बस बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी जाते समय रास्ते में खड़ी थी. इस दौरान पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दौसा जिला अस्पताल के डॉक्टर सूद प्रकाश शर्मा ने कहा कि बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, उन्होंने ममता वंशकार व राजेश शर्मा की मौत होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए 8 यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें: Road Accident In Dholpur : कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, दो की स्थिति नाजुक

चूरू में ट्रक व बोलेरो में टक्कर, 5 की मौतः चूरू जिले के सरदारशहर में एक ट्रक व बोलेरो के बीच देर शाम को टक्कर हो गई. सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि बोलेरो में सवार यात्री राजासर गांव के रहने वाले हैं. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए. बोलेरो सवार सभी लोग हनुमानगढ़ के बिरमसर धाम दर्शन कर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में सावर और साडासर के बीच ये हादसा हो गया.

दौसा. जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर एक मिनी बस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. यह घटना पाडली गांव के पास हुई है.

एक घायल यात्री के अनुसार बस बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी जाते समय रास्ते में खड़ी थी. इस दौरान पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दौसा जिला अस्पताल के डॉक्टर सूद प्रकाश शर्मा ने कहा कि बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, उन्होंने ममता वंशकार व राजेश शर्मा की मौत होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए 8 यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें: Road Accident In Dholpur : कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, दो की स्थिति नाजुक

चूरू में ट्रक व बोलेरो में टक्कर, 5 की मौतः चूरू जिले के सरदारशहर में एक ट्रक व बोलेरो के बीच देर शाम को टक्कर हो गई. सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि बोलेरो में सवार यात्री राजासर गांव के रहने वाले हैं. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए. बोलेरो सवार सभी लोग हनुमानगढ़ के बिरमसर धाम दर्शन कर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में सावर और साडासर के बीच ये हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.