ETV Bharat / state

निष्पक्ष कार्रवाई करें अधिकारी, अन्यथा 'अभियान' चलाना मैं भी जानता हूं : किरोड़ी लाल मीणा - dausa news

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को अपने गृह क्षेत्र महुआ पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. मीणा ने कहा कि महुआ प्रशासन जनता के साथ भेदभाव से काम कर रही है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि वे कानून और नियम के दायरे में रहकर निष्पक्ष कार्रवाई करें.

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे महुआ, Dr. Kirori Lal Meena reached Mahua
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 1:25 PM IST

दौसा. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा महुआ प्रशासन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि महुआ प्रशासन यहां की जनता के साथ भेदभाव पूर्ण रवैए से काम कर रहा है. अधिकारियों ने यहां खुली लूट मचा रखी है. ऐसे में उन्होंने चेतावनी दी कि मैं पूरी तरह ठीक होने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर अभियान चलाऊंगा.

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों को लगाई फटकार

सोमवार शाम को अपने गृह क्षेत्र महुआ पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि महुआ की जनता पक्षपातपूर्ण रवैए को लेकर परेशान है. पुलिस प्रशासनिक और बिजली के अधिकारियों की ओर से पूरी तरह भ्रष्टाचार पनपाया जा रहा है. मीणा ने कार्यकर्ता और आमजन की समस्याओं को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब मांगा, जहां अधिकारी कोई भी जवाब देने में असमर्थ रहे.

पढ़ेंः पालीः बेकाबू ट्रक ने हाईवे किनारे पंचर निकाल रहे 4 लोगों को कुचला, 2 की मौत

किरोड़ी लाल ने एसडीएम रवि विजय से कहा कि नगर पालिका की ओर से जारी किए जाने वाले टेंडरों में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है. हालात ये हैं कि बरसात के पानी से शहर लबालब हो जाता है. शहर में बिना नगरपालिका के अनापत्ति प्रमाण पत्र के दुकान और माल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब और आमजन को किसी नेता के इशारे पर वीसीआर भरकर परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में कोरोना के 42 नए पॉजटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 622 पर

डॉक्टर मीणा ने कहा कि ऐसी कार्रवाई को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत किया कि वे कानून और नियम के दायरे में रहकर निष्पक्ष कार्रवाई को अंजाम दें, अन्यथा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाना मैं भी जानता हूं.

दौसा. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा महुआ प्रशासन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि महुआ प्रशासन यहां की जनता के साथ भेदभाव पूर्ण रवैए से काम कर रहा है. अधिकारियों ने यहां खुली लूट मचा रखी है. ऐसे में उन्होंने चेतावनी दी कि मैं पूरी तरह ठीक होने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर अभियान चलाऊंगा.

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों को लगाई फटकार

सोमवार शाम को अपने गृह क्षेत्र महुआ पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि महुआ की जनता पक्षपातपूर्ण रवैए को लेकर परेशान है. पुलिस प्रशासनिक और बिजली के अधिकारियों की ओर से पूरी तरह भ्रष्टाचार पनपाया जा रहा है. मीणा ने कार्यकर्ता और आमजन की समस्याओं को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब मांगा, जहां अधिकारी कोई भी जवाब देने में असमर्थ रहे.

पढ़ेंः पालीः बेकाबू ट्रक ने हाईवे किनारे पंचर निकाल रहे 4 लोगों को कुचला, 2 की मौत

किरोड़ी लाल ने एसडीएम रवि विजय से कहा कि नगर पालिका की ओर से जारी किए जाने वाले टेंडरों में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है. हालात ये हैं कि बरसात के पानी से शहर लबालब हो जाता है. शहर में बिना नगरपालिका के अनापत्ति प्रमाण पत्र के दुकान और माल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब और आमजन को किसी नेता के इशारे पर वीसीआर भरकर परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में कोरोना के 42 नए पॉजटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 622 पर

डॉक्टर मीणा ने कहा कि ऐसी कार्रवाई को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत किया कि वे कानून और नियम के दायरे में रहकर निष्पक्ष कार्रवाई को अंजाम दें, अन्यथा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाना मैं भी जानता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.