दौसा. राजस्थान सरकार की कोविड- 19 को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन (new corona guideline regarding mehandipur dham) का असर अब दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम में भी दिखने लगा है. बता दें कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं.
राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने जो नई गाइडलाइन जारी की है, उसकी पालना अब बालाजी मंदिर ट्रस्ट भी करेगा. ओमीक्रोन वायरस को फैलने से रोकने के लिए धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य जरूरी नियमों की पालन की जाएगी.
पढ़ें-Ashok Gehlot Cabinet meeting on Corona : गहलोत मंत्रिपरिषद में आंशिक पाबंदियां लगाने का सुझाव
श्रद्धालुओं इन नियमों का करना होगा पालन...
बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के प्रमाण पत्र दिखाने होंगे. मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. मंदिर के सभी प्रवेश द्वार और सामान्य स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग, हैंडवाश, सैनिटाइजर का प्रबंध किया गया है. इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट सभी श्रद्धालुओं को मास्क भी दे रहा हैं.
मंदिर में फूलमाला व प्रसाद सहित पूजन सामग्री नारियल आदि ले जाने पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है. सार्वजनिक सुविधाओं और मानव संपर्क में आने वाली सभी वस्तुओं जैसे रैलिंग्स, दरवाजों के हैंडल आदि को मंदिर ट्रस्ट बार-बार सैनिटाइज करवा रहा है. ट्रस्ट ने मंदिर में दर्शनों के लिए पंक्ति के माध्यम से व्यवस्था बनाई हैं. मंदिर में अधिक भीड़ न हो इसके लिए मंदिर परिसर के बाहर बालाजी महाराज के लाइव दर्शनों के लिए LED स्क्रीन लगाई गई है.